हैरान मत होइए... यहां 26000 क्विंटल धान खा गए चूहे और कीड़े, 7 करोड़ का अनाज गायब होने पर अफसरों का गजब दावा, जानें मामला

Dhan Kharidi Fraud in Kawardha: वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की गई थी, उसमें से 7 लाख 99 हजार क्विंटल धान जिले के दो संग्रहण केंद्र बाजार चारभाठा और बघर्रा में रखा गया था. उठाव के बाद जब संग्रहण केंद्रों में मिलान हुआ तो दोनों केंद्रों से 26 हजार क्विंटल धान कम पाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dhan kharidi Fraud: कवर्धा में चूहे, दीमक और कीड़े ने सात करोड़ रुपये के धान खा गए... यह बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह हकीकत है और यह हम नहीं यहां के विपणन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं. क्योंकि संग्रहण केंद्र में रखे 26 हजार क्विंटल धान गायब हो गया है.

कहां गायब हुआ 26 हजार क्विंटल धान?

दरअसल, यह पूरा मामला कबीरधाम जिले का है. जहां वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से जो धान खरीदी की गई थी, उसमें से 7 लाख 99 हजार क्विंटल धान जिले के दो संग्रहण केंद्र बाजार चारभाठा और बघर्रा में रखा गया था. उठाव के बाद ज़ब संग्रहण केंद्रों में मिलान हुआ तो दोनों केंद्रों से 26 हजार क्विंटल धान कम पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

5 करोड़ रुपये की हेराफेरी

इस गड़बड़ी को लेकर संग्रहण केंद्र बाजार चारभाठा के प्रभारी के विरुद्ध उच्च स्तरीय शिकायत भी हुआ है, जहां 22 हजार क्विंटल धान की कमी पाई गई है. वही यहां के प्रभारी के विरुद्ध यह भी आरोप है प्रभारी द्वारा लगभग 5 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है. जो आरोप लगे है उस पर साफ तौर से लिखा गया है.

धान की धांधली

संग्रहण प्रभारी द्वारा उपार्जन केंद्र  के प्रभारी के साथ मिलकर धान का फर्जी आवक जावक बताया गया है. डेनेज खरीदी की फर्जी बिल, मजदूरों का फर्जी हाजिरी और संग्रहण केंद्र में लगे सीसी कैमरा में बार बार छेड़खानी कर सुनियोजित ढंग से गड़बड़ी की गई है.

Advertisement

जिला विपणन अधिकारी ने क्या कहा?

वहीं इस मामले में जिला विपणन अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा संग्रहण प्रभारी प्रितेश पांडेय को हटा दिया गया है, जो कमी आई है वह मौसम की वजह और चूहे, दीमक व कीड़े द्वारा खाने से हुई है. पूरे प्रदेश के 65 संग्रहण केंद्रों में हमारे जिले की स्थिति काफी अच्छी है, बांकी जगहों पर काफी खराब स्थिति है. सहायक जिला खाद्य अधिकारी मदन साहू ने कहा कि संग्रहण केंद्र बाजार चारभाठा के प्रभारी के विरुद्ध विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत प्राप्त हुआ, जिसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है. प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाया गया है... अंतिम निष्कर्ष आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जहर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, बोली- 'इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या' जानें पूरा ममाला

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए गोल्डन ईयर, नक्सलियों के पतन के लिए याद किया जाएगा साल 2025, अब सूर्य-अस्त के कगार पर लाल आतंक

Advertisement

ये भी पढ़ें: Success Story: बैतूल में कमाल का किसान ! सोने से भी डबल महंगा बीज लेकर उगा दिया 'ब्लैक टमाटर'

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes: नए वर्ष का ये प्रभात... इन शानदार मैसेज-शायरियों के साथ अपनों को भेजे नए साल की बधाई और शुभकामनाएं

Advertisement

ये भी पढ़ें: Success Story: बाधाएं भी नहीं रोक पाई सपनों की उड़ान! कपड़ों की दुकान से MPCA के महासचिव बनने तक... जानें अमन की इंस्पायरिंग जर्नी

Topics mentioned in this article