Dhamtari News: सेप्टिक टैंक में मिला 6-7 साल पुराना नर कंकाल, सौतेले बाप ने ही ली थी बेटे की जान

Dhamtari Crime News: बीते दिनों धमतरी जिले में एक सेप्टिक टैंक में मिले 6-7 साल पुराने नर कंकाल मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में मृतक युवक का बाप ही मुख्य आरोपी निकला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धमतरी में सौतेले पिता ने बेटे को मारकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया था

Crime News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोयाना से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया था, जहां भोयना गांव के एक बंद गोदाम के पीछे स्थित सेप्टिक टैंक से नर कंकाल बरामद हुआ था. जांच में ये 6 से 7 साल पुराना बताया जा रहा था. इसका 72 घंटे बाद मंगलवार को धमतरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सेप्टिक टैंक में मिले नर कंकाल का हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि मृतक का सौतेला बाप ही बताया जा रहा है. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने नर कंकाल के मामले में जांच में पाया कि पिता ने अपने सौतेले बेटे के शराब पीने की आदत और लड़ाई झगड़ा से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी पिता ने बताया कि घर में आए दिन विवाद होता था. 6-7 साल पहले सौतेले बाप ने अपने बेटे नंदू सोनी (23 वर्ष) को गला पकड़ कर उसके सर को पत्थरों के दीवार में पटक दिया था.

इससे नंदू की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसे सुबह करीब 4:00 बजे अकेले उठाकर खींचते हुए पिता ने गोदाम के पास बने सेप्टिक टैंक के पास ले जाकर नायलॉन रस्सी और साइकिल ट्यूब से नंदू सोनी के शव को सीमेंट की पोल में बांधकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया था.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Excise Scam: 39 परिसरों में EOW की छापेमारी, 90 लाख रुपये नगदी समेत कई दस्तावेज जब्त

Advertisement

पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन की और 6-7 साल पुराने नर कंकाल के आरोपी सौतेले पिता राममिलन गोड (62 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से कई सामान भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) और 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी शादियों में टेंट बांधने का काम करता है.

ये भी पढ़ें :- काशी एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिए में लगी आग, धुआं निकलता देख ट्रेन से कूदे यात्री

Advertisement
Topics mentioned in this article