धमतरी जिले में नकाबपोश बदमाशों ने की थी 20 लाख की लूट, अब ऐसे पकड़ाए 6 आरोपी

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नकाबपोश बदमाशों द्वारा 20 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 19 लाख 85 हजार रुपये नकद, स्कॉर्पियो वाहन, स्विफ्ट डिजायर कार और एयर गन बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी

Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 20 लाख की लूट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के ग्राम पोटीयाडीह के पास राजनांदगांव के एक धान व्यापारी सागर गांधी के तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया था. सिलेरियो कार में तोड़फोड़ कर वे कार में रखे 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पांच जिलों में 18 जगह नाकेबंदी कर, देर रात लूट के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है. 

Advertisement

धमतरी पुलिस ने 6 आरोपियों से 19 लाख 85000 नकद जब्त किया है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG 08 AN 4716, स्विफ्ट डिजायर कार वाहन क्रमांक CG 08 AQ 7420 और  एयर गन भी बरामद किया है. 
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुछ पैसे से अपने लिए नए कपड़े खरीदे और शॉपिंग भी कर ली और खाने-पीने की चीजों में भी पैसों को खर्च किया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में सिलेरियो कार का चालक भी शामिल था, जो अपने स्विफ्ट कार के दूसरे साथी (जो पूर्व में धान व्यापारी के यहां कार्य करता था, जिसे व्यापारी ने काम से निकाल दिया था) के साथ अपने लोकेशन को शेयर करता रहा. 

Advertisement

ऐसे दिया लूट को अंजाम 

योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने स्कॉर्पियो में सवार होकर राजनांदगांव से सिलेरियो कार का पीछा करते हुए कार को ग्राम पोटीयाडीह के पास कबीरधाम आश्रम के पास पीछे से ठोकर मार दी. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. कार में तीन लोग सवार थे. कार में सवार लोग राजनांदगांव के व्यापारी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. इनमें से एक युवक पुरुषोत्तम साहू मुंशी का काम करता है. वहीं दूसरा वाहन चालक है. स्कॉर्पियो में आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने कार को पीछे से रॉड मारकर तोड़ दिया. फिर सर पर बंदूक तान दिया. दूसरे युवक को मारपीट कर जंगल में फेंक दिया और डरा-धमका कर गाड़ी में रखे 20 लाख रुपए को लूट कर मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस ने ऐसे पकड़ा 

धमतरी पुलिस ने रायपुर पुलिस, राजनांदगांव पुलिस, बालोद पुलिस से विशेष सहयोग लेकर आसपास के जिलों में कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. वहीं इस लूट की घटना में एक पूर्व सरपंच कृष्णा भारती, उम्र 36 वर्ष, ग्राम लिटिया, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव,निवासी भी शामिल बताया जा रहा है. पकड़े गए 6 आरोपियों के नाम 1. प्रदीप बंदे, उम्र 22 साल, नाथुनवागांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव 2. ज्ञानचंद बंदे उम्र 28 साल नाथुनवागांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनंदगांव, 3. राजेश साहू, उम्र 30 साल, बुद्धू भरदा, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव, 4. नेमचंद सतनामी, उम्र 30 साल, नाथुनवागांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनंदगांव, 5. कृष्णा भारती, उम्र 36 वर्ष, ग्राम लिटिया, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं एक अन्य आरोपी विधि से संघर्षरत बालक बताया जा रहा है जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?