PUBG की लत ने छीन लिया जीवन! माता-पिता ने गेम खेलने से मना किया तो बच्चे ने खाया जहर

Dhamtari news- गेम खेलने की लत किसी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर सकती है? दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मां-बाप के पबजी गेम खेलने से मना करने पर एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhamtari news- गेम खेलने की लत किसी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर सकती है? दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मां-बाप के पबजी गेम खेलने से मना करने पर एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली. 

मामला जिले के दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम गुहार नाला का है, दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा 16 साल के लोकनाथ सोरी ने जहर का सेवन कर खुद को खत्म कर लिया.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र लोकनाथ मोबाइल में दिनभर पबजी गेम खेलता रहता था. इसी लत को लेकर पिता ने उसे डांट दिया, जिससे नाराज छात्र लोकनाथ ने गुस्से में आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. 

बिगड़ती गई हालत, नहीं बच पाया छात्र

पुलिस के अनुसार, वह जहर खाने के बाद वह घर से बाहर खेत की ओर चला गया. कुछ देर बाद वह जब घर वापस आया तब उसकी हालत काफी खराब हो गई. वह उल्टी करने लगा. माता-पिता ने उसे फौरन नजदीकी नगरी शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. यहां उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसको धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां पर छात्र लोकनाथ के इलाज के दौरान मौत हो गई. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- CG Naxal Encounter: नक्सली कमांडर की आखिरी मीटिंग! गांव वालों से क्या करवाना चाहती थी नीति?

Topics mentioned in this article