IAS Abinash Mishra: कलेक्टर की सख्ती पर हड़बड़ाए अफसरों ने मारी बड़ी रेड, हजारों क्विंटल धान-चावल जब्त

Raid In Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर है. यहां कलेक्टर की सख्ती के बाद हड़बड़ाए अफसरों ने एक बड़ी कार्रवाई की है. आइए जानते हैं... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की सख्ती और उनके निर्देश के बाद अफसरों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों क्विंटल चावल और धान को जब्त किया है. इतना ही नहीं संबंधित राइस मिल को भी सील कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद के हड़कंप मच गया है. 

धमतरी जिले के कलेक्टर अबिनाश मिश्रा अवैध धान परिवहन और भंडारण को लेकर सख्त हैं. उन्होंने अफसरों को कड़े निर्देश दिए थे कि शिकायतें मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए. कलेक्टर की सख्ती के बाद बाद टीम भी लगातार निगरानी रख रही थी. गुरुवार को जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय उड़न दस्ता दल,नगरी द्वारा राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और मंडी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  गट्टासिल्ली स्थित एसके फूड्स राइस मिल का निरीक्षण किया गया. इसके संचालक आसिफ मेमन है. निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में उपलब्ध स्टॉक पंजी की जांच की गई और भौतिकी सत्यापन के माध्यम से धान और चावल की वास्तविक मात्रा का मिलान किया गया.

मिल परिसर में दर्ज स्टॉक की तुलना में धान की मात्रा 269 क्विंटल अधिक पाई गई. वहीं अतिरिक्त मात्रा धान खरीदी वर्ष 2025- 26 के अंतर्गत अवैध परिवहन और भंडारण की आशंका को दर्शाती है.. गंभीर अनियमितता माना गया. वहीं संयुक्त दल ने कार्रवाई करते हुए मिल परिसर में उपलब्ध कुल 20,976 क्विंटल धान और 605 क्विंटल चावल को जब्त किया.

राइस मिल सील

आगे की वैधानिक प्रक्रिया के लिए राइस मिल को सील बंद किया गया.  सभी मिल संचालकों और व्यापारियों को शासन के नियमों का  सख्ती से पालन करने की चेतावनी देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. लगातार जिला प्रशासन की निगरानी के साथ कार्यवाही क्षेत्र में जारी रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें BJP जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों पर भड़का सर्व गुप्ता समाज, लोगों ने NH को जाम कर व्यापारी से मांगा सबूत 

Topics mentioned in this article