Bhilai को मिली 260 करोड़ रुपये की सौगातें, सीएम साय ने किया नए बीजेपी ऑफिस का उद्घाटन

Bhilai Latest News: सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को भिलाई में नए भाजपा कार्यालय का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के 260 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम साय ने भिलाई में नए बीजेपी ऑफिस का किया उद्घाटन

CM in Bhilai: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) ने भिलाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए जिला कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने भिलाई नगर निगम के 260 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण किया. सीएम के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और उपमुख्यमंत्री अरुण साव मौजूद रहे. इसके अलावा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम साय ने भिलाई को करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

भिलाई नगर निगम को करोड़ों की सौगात

इस अवसर पर सीएम साय ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 241 करोड़ रुपये की लागत से 66 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और 19 करोड़ रुपये की लागत से 46 कार्यों का लोकार्पण किया. इस प्रकार कुल 260 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भिलाई शहर को दी गई.

Advertisement

प्रदान की अनुकंपा नियुक्ति

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मृतक निगम कर्मचारियों के परिवार के दो सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की. इसके अलावा, महिला हितग्राहियों को “वूमेन फॉर ट्री” योजना के तहत सामग्री, समाज कल्याण विभाग से ट्राइसाइकिल, महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग से सहायता राशि, सफाई विभाग से सुरक्षा किट और अन्य विभागों की योजनाओं का वितरण किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- एक ही उत्तर पुस्तिका में पाई गई अलग - अलग हैंडराइटिंग, 36 छात्रों पर दो साल का बैन

Advertisement

नक्सलवाद धीरे-धीरे समाप्ति की ओर - सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार को सत्ता में आए लगभग 20 महीने हो चुके हैं और इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से मोर्चा संभाला है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प लिया है.बसवराजू के मारे जाने का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि नक्सलवाद धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें :- 14 गांवों के 4000 परिवार बनेंगे करोड़पति, रायगढ़ में Mahagenco कोयला खदान परियोजना से आएगा बदलाव

Topics mentioned in this article