डिप्टी सीएम विजय शर्मा का धर्मांतरण मामले में बड़ा बयान, बोले - सरकार लाएगी नया कानून

Jagdalpur News: जगदलपुर में धर्मांतरण को लेकर विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बस्तर में ये संकट गहराता जा रहा है. सरकार इसके लिए जल्द ही नया कानून लाएगी. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने धर्म परिवर्तन मामल में दिया अपना बयान

Vijay Sharma on Religion Change: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) पहुंचे गृह मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने धर्मांतरण (Religion Conversion) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में धर्मांतरण तेजी से बढ़ रहा है और इसकी वजह से स्थानीय लोग अपने स्वाभाविक रूप में नहीं रह पा रहे हैं. धर्मांतरण के बाद व्यक्ति पूरी तरह से बदल जाता है न सिर्फ आस्था, बल्कि उसकी परंपराएं, व्यवहार और जीवनशैली भी प्रभावित होती है. बता दें कि हाल ही में दुर्ग जिले में हुई ईसाई धर्म परिवर्तन मामले ने तूल पकड़ ली है.

जगदलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा

खत्म हो रही सांस्कृतिक पहचान - विजय शर्मा

विजय शर्मा ने कहा कि बीते 5 वर्षों में धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं, और भाजपा शासन के बाद से ऐसे मामलों में पकड़ और कार्रवाई दोनों तेज हुई है. उन्होंने चिंता जताई और कहा, 'धर्मांतरण से आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान खतरे में पड़ रही है. बस्तर में धर्मांतरण एक गंभीर समस्या है, लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीरता से काम कर रही है.' उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आदिवासी समाज समेत हम सभी को मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी.

ये भी पढ़ें :- धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार दो ननों की जमानत पर NIA कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए क्या हुआ

अगले विधानसभा सत्र में विस्तार से चर्चा - डिप्टी सीएम

इसके साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार अगले विधानसभा सत्र में धर्मांतरण पर विस्तृत चर्चा करेगी, और इस पर नए कानून लाने की योजना भी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा, 'अभी छत्तीसगढ़ में 1968 का धर्म स्वतंत्रता अधिनियम लागू है, लेकिन अब समय आ गया है कि इसे नए नियमों और सख्त प्रावधानों के साथ बदला जाए. नया कानून बहुत जल्द विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'अगला वर्ल्ड कप 100 प्रतिशत जीतूंगी', महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी क्रांति गोंड से खास बातचीत