बस्तर में भ्रष्टाचारियों पर सरकार का एक्शन, नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा हाईवे निर्माण में गड़बड़ी पर दिया जांच का आदेश

CG News in Hindi: नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा हाईवे निर्माण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही चेताया है कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: बस्तर (Bastar) के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा हाईवे (Narayanpur-Sonpur-Marora Road) में पीडब्लूडी की सड़क निर्माण में गुणवत्ता सही नहीं होने पर डिप्टी सीएम ने जांच का आदेश दिया है. यह मामला उनके मंगलवार दोपहर संज्ञान में आया था.  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर आदेश कॉपी सार्वजनिक करते हुए इसकी जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पोस्ट में उप मुख्यमंत्री साव ने लिखा-

माओवाद और भ्रष्टाचार वाद दोनों का समूल नाश विष्णु देव साय की सरकार में निश्चित है. बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में एलडब्लूई योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी मिली थी. इसके बाद विभाग के अधिकारियों को बुधवार सुबह ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. शाम में जांच कमेटी का गठन कर दिया.

बस्तर के विकास के रोडमैप में कोई भी बाधा आती है तो उस पर सरकार बुलडोजर चला देगी. देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर की खुशहाली-तरक्की और शांति के लिए बड़ा टारगेट सुनिश्चित किया है, उसे पूरा करने के लिए विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है. इसमें कोई भी लापरवाही और गड़बड़ी मंजूर नहीं है.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि विकास भी सांय-सांय होगा और कार्रवाई भी सांय-सांय होगी.

भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्ती

बता दें, बीते दिनों उप मुख्यमंत्री साव की सजगता और विभागीय जांच के आदेश के बाद ही सड़क भ्रष्टाचार में लिप्त तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हुआ था. पीडब्लूडी (PWD Contractor) ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द किया था. साथ ही अधिकारियों और ठेकेदार पर पुलिसिया कार्रवाई भी करवाई थी. उप मुख्यमंत्री साव लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे मंत्री विजय शाह, इंदौर में FIR दर्ज; उमा भारती ने भी खोला मोर्चा

Advertisement