पीएम मोदी के जाति जनगणना के फैसले से अब होगा न्याय - पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बोले डिप्टी सीएम साव

Backward Class Program: उप मुख्यमंत्री अरुण साव सरायपाली में भाजपा पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित विशाल सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जाति जनगणना का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इससे पिछड़ा वर्ग के साथ न्याय होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरुण साव ने पिछड़े वर्ग को किया संबोधित

Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने रविवार को सरायपाली के नई मंडी प्रांगण में आयोजित बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के विशाल सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर साव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना का क्रांतिकारी निर्णय लिया है. इस फैसले से पिछड़ा वर्ग को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक अधिकार प्राप्त होंगे और वे विकसित भारत के निर्माण में समान भागीदारी निभा सकेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार पहले भी ओबीसी वर्ग के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका लाभ आज समाज को मिल रहा है.

पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में शामिल हुए अरुण साव

कांग्रेस पर साधा निशाना

साव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने करीब 60 वर्षों तक देश पर राज किया. लेकिन, पिछड़ा वर्ग की जनगणना कराने की कभी पहल नहीं की. कांग्रेस नेताओं ने जानबूझकर ओबीसी वर्ग को हाशिये पर रखा और उनके हक से वंचित किया. राहुल गांधी के परनाना, नानी, पिता और यूपीए की अध्यक्ष रही उनकी मां ने भी इस वर्ग के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया.

भूपेश बघेल सरकार ने किया नाटक - डिप्टी सीएम साव

अरुण साव ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की पूर्ववर्ती सरकार ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का नाटक किया और फिर अपने ही व्यक्ति को कोर्ट भेजकर उस पर रोक लगवा दी. ये पूरी प्रक्रिया सिर्फ दिखावा थी, जिससे प्रदेश के ओबीसी समाज को ठगा गया.'

ये भी पढ़ें :- Police Action: पांच लाख की ठगी करने वाले सात आरोपियों का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार

Advertisement

साव ने मोदी सरकार के एक देश, एक चुनाव पर भी विचार साझा किया. लोगों ने एक स्वर में देश में एक साथ चुनाव कराने की बात कही. वहीं एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधारोपण करने संकल्पित किया. सम्मेलन को मंत्री ओपी चौधरी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें :- आबकारी आरक्षक की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1900 से अधिक परीक्षार्थी, सामने आई ये बड़ी वजह

Topics mentioned in this article