विज्ञापन

दिल्ली ब्लास्ट की गूंज छत्तीसगढ़ तक, सिर्री गांव के युवक की कार मौके पर मिली, जानें पूरा मामला

Delhi Blast Case: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हुए बम ब्लास्ट में कई कारें क्षतिग्रस्त हुईं हैं. इनमें से एक कार का नंबर CG 04 PY 6021 है जो बालोद जिले के सिर्री गांव निवासी प्रशांत बघेल के छोटे भाई हिमांशु बघेल के नाम पर दर्ज है.

दिल्ली ब्लास्ट की गूंज छत्तीसगढ़ तक, सिर्री गांव के युवक की कार मौके पर मिली, जानें पूरा मामला
दिल्ली ब्लास्ट की गूंज छत्तीसगढ़ तक, परिवार ने ली राहत की सांस.

Delhi Blast Case Balod Car:  दिल्ली के चांदनी चौक में लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट की गूंज छत्तीसगढ़ तक सुनाई दी है. घटना स्थल के पास एक कार मिली है जो बालोद जिले के सिर्री गांव निवासी युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है. राहत की बात यह है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हुए बम ब्लास्ट में कई कारें क्षतिग्रस्त हुईं हैं. इनमें से एक कार का नंबर CG 04 PY 6021 है जो बालोद जिले के सिर्री गांव निवासी प्रशांत बघेल के छोटे भाई हिमांशु बघेल के नाम पर दर्ज है. जानकारी के अनुसार, हिमांशु बघेल पिछले पांच वर्षों से दिल्ली-नोएडा में सेल्फ ड्राइव कार रेंटल कंपनी चला रहे हैं. उनके पास कई गाड़ियां हैं जो ग्राहकों को किराए पर दी जाती हैं. घटना के वक्त भी यह कार उत्तराखंड के एक परिवार को किराए पर दी गई थी. परिवार के सदस्य शादी की खरीददारी के लिए चांदनी चौक पहुंचे थे, तभी धमाका हो गया.

Delhi Blast Photos: सड़क पर टुकड़े, सर्द हवा में अचानक बढ़ा तनाव, 10 तस्वीरों में दिल्ली धमाके का खौफनाक मंजर

क व्यक्ति को आई चोट

ब्लास्ट के दौरान कार घटनास्थल के नजदीक खड़ी थी, इससे वह धमाके की चपेट में आ गई. कार में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं, जबकि बाकी तीन पूरी तरह सुरक्षित हैं. धमाके में कार का शीशा टूट गया और बाहरी हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है.

धर्मेंद्र के 10 दमदार डायलॉग: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है…' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, लोगों के दिलों पर करते हैं राज

परिवार को मिली राहत, दिल्ली से लौटा सहयोगी

हिमांशु बघेल के साथ काम करने वाले दुर्ग निवासी जयंत झमानी आज मंगलवार को ही दिल्ली से सिर्री गांव पहुंचे और हिमांशु के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि हिमांशु समेत सभी लोग सुरक्षित हैं. इस सूचना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें...

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने का झांसा देकर महिला से ठगी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, जानें कौन है आरोपी? 

खुलेआम अय्याशी! अशोकनगर के पार्क में जीजा-साली का गंदा रोमांस, अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close