​​​​​​​भाजपा सांसद भोजराज नाग पर विसर्जन यात्रा में आईं देवी, मां ने बेटे के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Kanker News: कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि आदिवासी संस्कृति में अनेक लोगों को देवी आती है. मुझे 15-20 साल से देवी आ रही है. देवी-देवताओं का काम क्षेत्र में तरक्की करना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kanker MP Bhojraj Nag: छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले में नवरात्र का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. देवी माता के मंदिरों में आस्था की ज्योत प्रज्वलित हुई. महाष्टमी को हवन पूजन के बाद बुधवार को नवमी पर ज्योत ज्वारा का विसर्जन किया गया. इस दौरान बस्तर की आदि संस्कृति की झलक भी देखने को मिली.

सैकड़ों लोगों के साथ निकाली गई विसर्जन यात्रा में देवी-देवताओं की टोली और भाजपा सांसद भोजराज नाग भी शामिल हुए. इस दौरान सांसद भोजराज पर देवी माता सवार हो गईं और फिर वे गाजे-बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए. इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग की मां ने अपने बेटे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि आदिवासी संस्कृति में अनेक लोगों को देवी आती है. मुझे 15-20 साल से देवी आ रही है. देवी-देवताओं का काम क्षेत्र में तरक्की करना होता है. हमारे पूर्वज आदिकाल से जंगलों में रहते थे, देवी-देवताओं के सहारे ही वे जंगल क्षेत्र में रहते थे. जल, जंगल, जमीन और प्रकृति को आदिवासी देवी-देवता मानते हैं. पंचतत्व को पूरा सनातन मानता है, यही सनातन संस्कृति है. शरीर में देवता का अंश आता है, उसे कह पाना मुश्किल है. दुनिया को बनाने वाले ने इसे अद्भुत रूप से बनाया है.

ये भी पढ़ें: पिता किसान और ऑटो चालक, एमपी के पांच फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कमाल, जर्मनी के फेमस क्लब में लेंगे प्रशिक्षण

Advertisement

ये भी पढ़ें: दशहरा आज; बुराई पर अच्छाई की जीत, MPCG के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विजयादशमी की दी शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थी बैगा आदिवासी परिवार की रोशनी, मुस्कुराते हुए लौटी घर, किस योजना से मिला नया जीवन?

ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2025 : MP की संस्कारधानी जबलपुर में विसर्जित हुई थीं बापू की अस्थियां, देखिए दुर्लभ वीडियो

Advertisement

Topics mentioned in this article