Chhattisgarh News: राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के सीनियर अफसरों की टीम छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा पहुंची. नक्सलियों के इलाके में बदलाव का नजारा देख अफसर खुद को रोक नहीं पाए. अफसरों ने दंतेवाड़ा प्रशासन की खूब तारीफ की.
दौरा कर रहे हैं अफसर
दरअसल सीनियर अफसरों की टीम अध्ययन यात्रा पर हैं. वे देश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को 18 अफसरों की टीम दंतेवाड़ा पहुंची. जिले में संचालित सामाजिक और आर्थिक उत्थान से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को देखा. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की.
डेनेक्स फैक्ट्री देखी
अधिकारियों ने सबसे पहले गीदम स्थित डेनेक्स फैक्ट्री का निरीक्षण किया. उन्हें अफसरों ने बताया कि स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री की शुरुआत की थी. इस फैक्ट्री में निर्मित कपड़ों को डेनेक्स ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जाता है.
इसके बाद रक्षा मंत्रालय के अफसरों की टीम कारली के नक्सल पीड़ित पुनर्वास केंद्र पहुंची. लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत सरेंडर नक्सलियों और नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा. एजुकेशन सिटी जावंगा भी पहुंचे और सक्षम-2 (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आवासीय विद्यालय) में छात्रों से बातचीत की. उनकी उपलब्धियों की सराहना की.
जावंगा के अश्व संचालन (घुड़सवारी) प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया, जहां छात्रों को घुड़सवारी की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। इस दौरान छात्रों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति भी दी, जिसे सभी ने सराहा. नव गुरुकुल संस्था द्वारा छात्रों को दी जा रही निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कक्षाओं का भी अवलोकन किया.
प्रतिनिधि मंडल ने जिले में शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और नक्सल पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे अन्य स्थानों के लिए प्रेरणादायक मॉडल बताया। इस मौके पर डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें Election: साय सरकार के दबाव में काम कर रहे तहसीलदार, पूर्व CM भूपेश बघेल ने लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें Election 2025: BJP ने 32 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, चुनाव से पहले की है बगावत
ये भी पढ़ें Holidays: छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियां घोषित, इस साल 3 दिनों का रहेगा स्थानीय अवकाश