School Admissions Open 2025-26: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल जावंगा में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सत्र 2025 -26 के लिए एडिमशन चल रहा है. इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाई करवाने के इच्छुक पैरेंट्स निर्धारित समय पर स्कूल से फॉर्म ले सकते हैं.
ये है आखिरी तारीख
प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गीदम ब्लॉक की जावंगा एजुकेशन सिटी में संचालित मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल जावंगा में सत्र 2025 -26 के लिए एलकेजी से आठवीं कक्षा तक प्रवेश खुला है. पंजीकरण फॉर्म दिनांक 20 फरवरी (गुरुवार) सुबह 10.30 बजे से 3.00 बजे तक कार्यालयीन समय पर जारी किए जा रहे हैं. पूर्ण किए गए पंजीकरण फॉर्म दिनांक 15 मार्च 2025 तक स्कूल कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
एडमिशन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रवेश के लिए दस्तावेज भी जरूरी हैं. प्रबंधन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इस स्कूल में प्रवेश के लिए पिछली दो कक्षाओं की रिपोर्ट/परिणाम कार्ड की सत्यापित प्रति, जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति (केवल कक्षा एलकेजी के मामले में), स्कूल छोड़ने का मूल प्रमाणपत्र (कक्षा प्री से आगे), पिता, माता और बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो श्रेणी (एससी/एसटी/ओबीसी) प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति जरूरी है.
ये भी पढ़ें खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार होगी वोटिंग, 50 ब्लॉक के गांवों में आखिरी चरण का चुनाव आज
दरअसल प्रदेश में तात्कालीन रमन सरकार के कार्यकाल के वक्त मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल खोले गए थे. इसका उद्देश्य गरीबी रेखा श्रेणी से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला देकर पढ़ाई करवाना था. हालांकि भूपेश सरकार के कार्यकाल में इन स्कूलों की ओर सरकार का सकारात्मक ध्यान नहीं था. ऐसे में इन स्कूलों की दशा काफी खराब होने लगी थी.हालांकि विष्णु देव साय की सरकार आने के बाद इन स्कूलों की स्थिति पर सुधार की ओर ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें CG: नक्सल प्रभावित जिले को 10 करोड़ रुपए का इनाम, जानें किस काम के लिए केंद्र ने दिया है तोहफा