Chhattisgarh Crime News: जांजगीर चांपा जिले में 5 साल पहले हुए मौत के मामले मे चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांजगीर पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौकाने वाली बात यह है कि हत्या में शामिल महिला मृतक की दूसरी पत्नी की बेटी है, जो सम्पत्ति में बंटवारा लेने और प्रेम प्रसंग के कारण प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारने का षड़यंत्र किया.
शराब में पहले मिलाया चूहा मारने वाली दवा, फिर पिता को पिलाया
उसने प्रेमी के दोस्त की मदद से बलौदा वन क्षेत्र के छाता जंगल में ले जाकर शराब पिलाई. उस शराब में चूहा मारने वाली दवा मिलाया और फिर पिता भूखल रोहिदास के सिर पर पत्थर से वार किया. वहीं पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल छिड़क कर जला दिया.
सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि 8 नवंबर 2020 को पंतोरा चौकी थाना क्षेत्र के बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पास नहर किनारे एक जला हुआ शव मिला था. शव का पहचान बगड़बरी गांव के रहने वाले भूखल रोहिदास के रूप में किया गया. इस मामले में पंतोरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला, जिसके बाद मामला ठंडे बस्ता मे बंद कर रख दिया गया था.
ऐसे हुआ रहस्यों का खुलासा
पांच साल बाद भुखल रोहिदास की मौत का रहस्य का खुलासा, तब हुआ जब बिलासपुर जिला के हिर्री क्षेत्र के रहने वाले राजा बाबू को चकरभांठा पुलिस ने एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. उससे हत्या की वजह जानने का प्रयास किया, जिसमें आरोपी राजा बाबू ने बताया कि जांजगीर चाम्पा जिला के पंतोरा चौकी क्षेत्र मे पांच साल पहले अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर भूखल रोहिदास की हत्या की और उसे जला कर ठिकाना लगाया था.
गुनाह छिपाने के लिए रिश्तेदार का कत्ल
इस मामले कि जानकरी हिर्री के रहने वाले उसके एक रिश्तेदार को था और वो राजा बाबू को ब्लैकमेल कर पुलिस को हत्या की जानकारी देने की धमकी देता था, जिससे तंग आकर उसके अपने रिश्तेदार की हत्या कर दी.
इस अहम जानकारी को चकरभांठा पुलिस ने जांजगीर पुलिस अधीक्षक को दी और पांच साल पहले के बंद पड़े मामले को फिर से खोला गया और आरोपी राम बाबू के निशान देहि पर पुरुषोत्तम खूंटे और राजिम उर्फ़ रजनी रोहिदास को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
जमीन में हिस्सा लेना चाहती थी बेटी
पूछताछ में आरोपी महिला राजिम रोहिदास ने बताया कि उसके पिता भुखल रोहिदास जमीन का बंटवारा नहीं कर रहे थे, और शराब बेचता था, जिसको लेकर घर में हमेशा विवाद होता था और उसके पिता ने राम बाबू खूंटे और पुरुषोत्तम खूंटे से दोस्ती पर शक करता था, जिससे परेशान होकर रजनी ने राजा बाबू और पुरुषोत्तम के साथ मिल कर अपने पिता के हत्या की योजना बनाई.
ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2025: कब है हरतालिका तीज? जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक