नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय किया आईईडी बम, छह माओवादियों को भी किया गिरफ्तार

Naxalite Arrested: सुरक्षबालों ने शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान चलाया और मंगनार रोड के पास लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने में सफल रही और मौके से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MAOIST CONSPIRACY FOILED, SECURITY FORCES DEFUSED IED, SIX MAOISTS ARRESTED, DANTEWADA, CG

Naxalites Arrested In Dantewara: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई में दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा में माओवादियों की एक बड़ी साजिश नाकाम किया और 6 संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र में चलाए गए एक अभियान में माओवादियों के साजिश को नाकाम किया.

सुरक्षबालों ने शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान चलाया और मंगनार रोड के पास लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने में सफल रही और मौके से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. 

ये भी पढ़ें-बालाघाट डीएसपी के साले उदित गायकी मर्डर केस में आरोपी दोनों कांस्टेबल गिरफ्तार, डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या

माओवादियों ने कबूल की पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने की बात

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि अभियाने कै दौरान पांच संदिग्ध पुरुष और एक महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. पूछताछ में उन्होंने माओवादियों से जुड़े होने और पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने की बात कबूल की है.

संयुक्त टीम ने संदिग्धों की सूचना पर तेजी से कार्रवाई शुरू करके उन्हे गिरफ्तार कर लिया

मामला मंगनार रोड के पास से जु़ड़ा हैं, जहां गिरफ्तार संदिग्धों की सूचना पर, बरसूर पुलिस स्टेशन, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुम्भकार और इंस्पेक्टर संजय उर्सा के नेतृत्व में तेजी से कार्रवाई शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-'चूक तमिलनाडु सरकार से हुई, मौत MP में हुई' कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत मामले में मंत्री की दो टूक

कोंडागांव के नेंदु वाया जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल कुख्यात नक्सली अनिल उर्फ कचनु सलाम, बीजापुर की जमुना उर्फ ​​जयमती मंडावी, सन्नू राम कश्यप, मनीष कश्यप, हरि राम कश्यप व सुलाराम कश्यप को गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों ने सफलता पाई.

ये भी पढ़ें-सरपंच-सचिव की हाईटेक इंजीनियरिंग, दो दिन में तालाब निर्माण में खर्च दिए 5 लाख रुपए, जानें क्या है मामला?

गिरफ्तार कुख्यात नक्सली अनिल उर्फ कचनु सलाम  कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है

सुरक्षाबलों के हाथों गिरफ्तार कुख्यात नक्सली 30 वर्षीय अनिल उर्फ कचनु सलाम कोंडागांव के नेंदु वाया कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है. वहीं, बीजापुर की जमुना उर्फ ​​जयमती मंडावी, सन्नू राम कश्यप, मनीष कश्यप, हरि राम कश्यप और सुलाराम कश्यप शामिल है. सभी बस्तर के मालेवाही पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कहचनार के रहने वाले हैं.

Advertisement

बीएनएस की धारा में केस दर्ज कर कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किए गए सभी 6 नक्सली

गौरतलब है ऑपरेशन के दौरान 0.5 किलो का जिंदा प्रेशर आईईडी, फावड़ा, तलवार और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई. IED को निष्क्रिय कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 61(2)(ए), 190, 191(2) और विस्फोटक पदार्थ एक्ट की धारा 4, 5 के तहत केस दर्ज किया गया और कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया गया.

ये भी पढ़ें-ऐसे हैं कलेक्टर संबित मिश्रा, 5 KM पैदल चलकर और नदी पार कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया रुबरु