इस कंपनी में की है मजदूरी तो जल्द करा लें हेल्थ चेकअप, मौत और बीमार पड़ने के खुलासे के बाद जारी हुआ अलर्ट 

CG News: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के तीन जिलों के लिए दंतेवाड़ा के प्रशासन ने एक ज़रूरी सूचना जारी की है. कहा गया है कि अगर तेलंगाना की एक फैक्ट्री में अगर काम करने के लिए मजदूर गए हैं या फिर वहां से लौटे हैं तो वे तुरंत ही अपना हेल्थ चेकअप करा लें.आइए जानते हैं इसकी क्या है वजह ? 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फाइल फोटो.

Chhattisgarh News: तेलंगाना की एक कंपनी में मजदूरी करने के लिए गए ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले के चार ग्रामीणों की मौत का भी खुलासा हुआ है. इसके बाद प्रशासन ने तीन जिलों के ग्रामीणों के लिए ज़रूरी सूचना जारी की है. कहा गया है कि अगर तेलंगाना की एक फैक्ट्री में अगर काम करने के लिए मजदूर गए हैं या फिर वहां लौटे हैं तो वे तुरंत ही अपना हेल्थ चेकअप करा लें. 

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी करने के लिए दक्षिण भारत के राज्यों में जाते हैं. तेलंगाना की एक चूना फैक्टरी से मजदूरी कर लौटे मजदूर बीमार पड़ रहे हैं. सालभर के अंदर चार मजदूरों की मौत हो गई है,जबकि अब भी 6-7 मजदूर किरंदुल के अस्पताल में भर्ती हैं. 

Advertisement
NDTV ने जब अंदरूनी गांवों में मामले की पड़ताल की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इस बात की जानकारी मिली कि मौत के आगोश में समा चुके और बीमार पड़ रहे मजदूर एक ही कंपनी में काम कर रहे थे. 

बीमार पड़े मजदूरों और ग्रामीणों ने बताया कि वे तेलंगाना हैदराबाद के अन्नाराम की प्रियंका स्टील कंपनी में काम करने के लिए गए थे. ये चूना फैक्टरी है. यहां मजदूर बीमार पड़ने लगे. एनडीटीवी ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि कुटरेम कोटवारपारा के लिंगो पिता हिड़या,आन्दो पिता हुर्रा,सोना पिता हुर्रा और भीमा पिता जोगा की मौत हुई है. ये इसी कंपनी में काम करते वक़्त बीमार पड़े थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

जबकि इसी गांव के सुकेश कुंजाम,मदाड़ी के मुलापारा निवासी लक्ष्मी कड़ती और 20 साल की सुंदरी, गुनियापाल पटेलपारा निवासी बावन,समेली के अरबे गांव से संजय कुमार और कुमारी, मदाड़ी गांव से लक्ष्मी मिडियाम और भांसी गांव से रीता बाई की तबियत खराब है. जिन्हें किरंदुल अस्पताल से इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: CG: पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर हुई मुठभेड़, सामान छोड़कर भागे नक्सली

प्रशासन ने की ये अपील

खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के ग्रामीणों के लिए सूचना जारी की है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पिछले 3 या 4 वर्षों से जिला दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर से जितने भी  ग्रामीण  मज़दूरी करने के लिए हैदराबाद के ब्लॉक महबूबनगर विलेज अन्नाराम की  प्रियंका स्टील कंपनी (संचालक:  संजय केटम) में गए हैं, उनमें शारीरिक समस्या और मृत्यु होने की खबर मिली है.

Advertisement
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ अजय रामटेके ने बताया कि बीमाए पड़े हुए मजदूरों की केस हिस्ट्री देखी गई है. सभी को सांस लेने में समस्या हो रही है. फैक्टरी में कैमिकल का धुंआ होने के कारण ये समस्या आई है. सभी ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.

इस कंपनी में एक समय में 500 से 600 मज़दूर काम कर रहे हैं. प्रशासन ने अपील की है कि प्रियंका स्टील कंपनी में काम किए मजदूर बिना देर किए अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) या जिला अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य जांच और इलाज करवाएं. मरीजों की पहचान के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि एक टीम भी तेलंगाना की इस फैक्टरी में भेजने की तैयारी की जा रही है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला वन मंदिर, एक ही जगह मिलेंगी इतनी जानकारियां, खासियत जानकर हो जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर, नक्सलियों से मिल चुकी थी धमकी

ये भी पढ़ें गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM , डिप्टी सीएम की हुई मीटिंग, नक्सलवाद के खात्में की फिर बनी योजना

Topics mentioned in this article