पूर्व सीएम और मंत्री की तस्वीरें कूड़ेदान में फेंकने पर बवाल, एफआईआर और निलंबन की मांग पर अड़े कांग्रेसी

Dantewada News- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल और मंत्री रहीं अनिला भेड़िया की सैकड़ों तस्वीरें कूड़ेदान में फेंकने पर विवाद खड़ा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dantewada News- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल और मंत्री रहीं अनिला भेड़िया की सैकड़ों तस्वीरें कूड़ेदान में फेंकने पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. 

दरअसल, पूर्व सीएम और पूर्व मंत्री की तस्वीरें बाल विकास विभाग कार्यालय के गोदाम के सामने कूड़ेदान में बच्चों को बांटने वाली मूंगफली चिक्की के साथ फेंक दिया गया था. इसे लेकर खबरें प्रकाशित होते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेता की तस्वीरें कूड़ेदान में फेंकने की बात को लेकर कुआकोंडा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भास्कर राठौर के नेतृत्व में कुआकोंडा ICDS कार्यालय घेराव करने पहुंच गए. 

Advertisement

भारी सुरक्षा बल तैनात 

आक्रोशित कांग्रेस नेता जब ICDS कार्यालय पहुंचे तब तनाव की स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त बल भी लगाया गया था. यहां कांग्रेस के नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

Advertisement

एफआईआर और कार्रवाई की मांग

तस्वीरें कूड़ेदान में फेंकने के मामले में ICDS अधिकारियों से नाराज कांग्रेसियों ने कुआकोंडा तहसीलदार महेश कश्यप को ज्ञापन सौंपकर  कुआकोण्डा परियोजना अधिकारी अनिल लुनिया पर एफआईआर दर्ज करने और जांच के बाद निलबंन की कार्रवाई की मांग की.  वहीं ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर राठौर ने कहा कि आईसीडीएस विभाग में जो भी योजना हमारे कार्यकाल में अच्छे से चल रही थी, उन सब योजनाओं पर भाजपा आने के बाद से ब्रेक लग गया है. बेलगाम अधिकारी मनमानी करते हैं. इस तरह हमारे नेताओं की तस्वीरो के साथ जो हरकत विभाग किया है इसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, सस्पेंड IAS रानू साहू और माया वारियर गिरफ्तार, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई

Topics mentioned in this article