Viral Video: इनोवा पर चढ़कर युवाओं ने किया अजीबोगरीब स्टंट, फिर ट्रैफिक पुलिस ने उतारा रील का बुखार

Road Stunt Video: वायरल वीडियो में एक इनोवा वाहन पर छह युवक सवार हैं और चलती कार में युवक खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. अजीबोगरीब स्टंट वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. वीडियो में युवक कार के दरवाजे और छत पर खड़े नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
YOUTH PERFORMS BIZARRE STUNTS IN A VIRAL VIDEO ON INNOVA, DANTEWADA TRAFFIC POLICE PUNISHES, CG

Viral Reel Video: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में इनोवा कार में खतरनाक स्टंट करके वीडियो बनाने वाले युवाओं के वायरल वीडियो को व्यूज तो अच्छे मिले हैं, लेकिन दंतेवाड़ा पुलिस ने वायरल वीडियो के खिलाफ कार्रवाई करके व्यूज के गुब्बारे को डिफ्यूज कर दिया है. इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिक को 3100 रुपए का चालान भी थमाया है.

वायरल वीडियो में एक इनोवा वाहन पर छह युवक सवार हैं और चलती कार में युवक खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. अजीबोगरीब स्टंट वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. वीडियो में युवक कार के दरवाजे और छत पर खड़े नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, खुलासे के बाद हड़कंप

एसपी ने दंतेवाड़ा ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के दिए निर्देश

रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलते ही एसपी गौरव राय ने वायरल वीडियो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दंतेवाड़ा ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिया. ट्रैफिक प्रभारी प्रहलाद साहू  और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू की और वायरल वीडियो में दिख रही गाड़ी का पता लगाकर नोटिस थमा दिया.

इनोवा चालक से पुलिस ने वसूला 3100 रुपए का शुल्क

जांच में पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल इनोवा दंतेवाड़ा जिले का था. इनोवा वाहन मालिक से संपर्क कर पुलिस ने वाहन को जब्त करने के बाद उनकी इनोवा कार के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 119/177, 21(6), 194(B) के तहत कार्रवाई की और इनोवा चालक से 3100 रुपए का शुल्क भी वसूला है.

ये भी पढ़ें-IMA उस डाक्टर की रिहाई की मांग पर अड़ी, जिसकी सलाह पर कफ सिरप पीकर 19 बच्चों ने गंवा दी है जान

बीजापुर जिले से भी एक ऐसा ही वीडियो इससे पहले सामने आया था, जिसमें एक स्कूटी पर सवार होकर पांच युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क पर स्टंटबाजी करते नजर आए थे. स्टंटबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें-Direct Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, 500 पदों पर होगी सीधी भर्ती

युवाओं को दोबारा ऐसा कृत्य नहीं करने की दी गई हिदायत

ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो में स्टंट करते नजर आए युवकों को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि ऐसी हरकतों से युवाओं में गलत संदेश जाता है और विशेष रूप से युवा वर्ग वीडियो से दुष्प्रभावित हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं को दोबारा ऐसा कृत्य नहीं करने की भी सख्त हिदायत दी.

Advertisement

बीजापुर में स्कूटी पर स्टंटबाजी का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले, बीजापुर जिले से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक स्कूटी पर पांच युवक जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आए थे, यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. दंतेवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-न बिजली और न कनेक्शन, उमरिया जिले के 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे गए LED टीवी और वाटर फिल्टर पर उठे सवाल

दंतेवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो में स्टंट करते नजर आए युवकों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसी हरकतों से युवाओं में गलत संदेश जाता है और युवा वर्ग वीडियो से दुष्प्रभावित हो सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं को दोबारा ऐसा कृत्य नहीं करने की सख्त हिदायत दी है.

वीडियो ब्यूज के चक्कर में खतरनाक स्टंट नहीं करने की अपील

दंतेवाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की वाहन चलाते समय स्टंट या लापरवाही भरे काम ब्यूज के चक्कर में नहीं करने की अपील की है. पुलिस के मुताबिक इससे खुद की और दूसरों की जिंदगी को  खतरे में आ सकती है. पुलिस ने कहा कि, सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Cough Syrup Death: कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत मामले पर NHRC सख्त, जांच के दिए आदेश