Dantewada Hospital: मोतियाबिंद कांड के बाद अब जिला अस्पताल से सामने आया एचआईवी पॉजिटिव कांड, जानें-क्या है पूरा मामला

HIV Positive Wrong Report: जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पॉजिटिव मरीज को नेगेटिव रिपोर्ट थमाकर दूसरा कांड कर दिया है. इससे पहले मोतियाबिंद कांड के लिए भी जिला अस्पताल चर्चा में आया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HIV Test को लेकर बड़ा घोटाला आया सामने

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिला अस्पताल (Dantewada District Hospital) इन दिनों अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. जिला अस्पताल के हमर लैब में मरीजों को मिलने वाली रिपोर्ट में गलत जानकारी मिलने का मामला सामने आया है. इस हमर लैब में HIV पॉजिटिव मरीज (HIV Positive Patient) को भी गलत रिपोर्ट थमाकर निगेटिव बता दिया गया. जबकि, सच्चाई तो यह है कि मरीज बीते पांच वर्षों से एआरटी लीक से AIDS की दवाइयां ले रहा है. इधर, इस मामले की शिकायत स्वयं HIV पॉजिटिव मरीज ने दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से लिखित में की है. 

पांच लैब टेक्नीशियन को नोटिस

इस पूरे मामले में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने उन सभी लैब टेक्नीशियन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने इस रिपोर्ट को बनाया था. मामले में सचिन मसीह, एमन ठाकुर, विजय सिन्हा, मंजू साहू, शिवानी और शार्दूल को नोटिस जारी हुआ है. 

Advertisement

एसडीएम कार्यालय को मरीज ने लिखा पत्र

पीड़ित मरीज ने SDM Office को पत्र लिखा है. इसमें उसने लिखा, 'जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में एचआईवी और वीडीआरएल की जांच पर गलत रिपोर्ट थमाई जा रही है. मरीज ने लिखा कि मैं बीते पांच वर्षों से एचआईवी पॉजिटिव हूं, जिसके लिए एआरटी लीक से दवाई भी ले रहा हूं. लेकिन, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ओपीडी में ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये हमर लैब में भेजा गया. जहां ब्लड टेस्ट को कीट में निगेटिव बताया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Burhanpur Crime: नकाबपोश बदमाशों का आतंक, पहले व्यापारी को लूटा फिर कॉलोनी से गायब किए दो पहिया वाहन

Advertisement

जिला चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात

पूरे मामले को लेकर डॉक्टर अजय रामटेके, जिला चिकित्सा अधिकारी, दंतेवाड़ा ने कहा कि मैंने सीएस से जवाब मांगा है. मामले में जांच शुरू की गई है. डियूटी रोस्टर चेक करके लैब टेक्नीशियन से जवाब लिया जायेगा. 

ये भी पढ़ें :- MP: शर्मनाक! पूर्व PM की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने रखे जूते, अपमान पर मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार