कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश 

CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा. इसे देख लोगों की भीड़ जुट गई. लेकिन जब असलियत पता चली तो लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगे तो आश्चर्य ज़रूर होगा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गीदम में भी ऐसा ही हुआ. यहां कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलना शुरू हो गया. लोगों ने इसे चमत्कार समझकर बाल्टी भर भरकर निकालना शुरू कर दिया. लेकिन जब असलियत पता चली तो यहां हड़कंप मच गया. 

ये है मामला

दरअसल गीदम के बस स्टैंड के पास स्थित बाफना एचपी पेट्रोल पंप की टंकी से पेट्रोल लीकेज होता रहा. बुधवार की शाम को आसपास के लोगों के घरों के कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा. लोगों ने बाल्टी भर निकालना भी शुरू कर दिया.

लेकिन जैसे ही पता चला कि ये कोई चमत्कार नहीं पेट्रोल पंप टंकी लीक होने के कारण हो रहा है, तो लोगों के होश उड़ गए. तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. 

ये भी पढ़ें 

इलाका हुआ सील 

इधर इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.वार्ड क्रमांक 12 और 13 के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया है. रातभर यहां टाइट सिक्योरिटी रही. इतना ही नहीं प्रशासन ने बस स्टैंड के पास स्थित बाफना पेट्रोल पंप को भी बंद करवा दिया है. 

ये भी पढ़ें CG: बड़ा खेल... भ्रष्टाचार का वैलिड स्टीकर देकर अवैध वसूली! कैमरे में कैद हुए पुलिस वाले, होंगे सस्पेंड

Advertisement

Topics mentioned in this article