BJP Ziladhykash : कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं BJP के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पुलिस ने दर्ज कर ली है FIR

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर गीदम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

FIR filed against BJP district president Santosh Gupta: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के खिलाफ गीदम थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है. उन पर सर्राफा व्यापारी ने मारपीट के आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर गीदम में जमकर बवाल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. 

ये है मामला 

दरअसल गीदम के सर्राफा व्यापारी चांडकमल सोनी ने उन पर आरोप लगाए थे कि संतोष गुप्ता ने उनको अपने घर बुलाकर मारपीट की. गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में गीदम के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. पूरा मामला किराए भुगतान को लेकर जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष उनके लॉज के चौथे मंजिल पर एक महिला के साथ जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में ये पता चला है. ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हो रहे थे. इस बात को जब संतोष से कहा तो वे भड़क गए.

इधर मारपीट की सूचना के बाद सोनी समाज के लोग गीदम थाने पहुंच गए. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तूलिका कर्मा भी थाने पहुंची थी. उन्होंने भी कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद गुंडाराज हावी है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष लगातार लोगों को परेशान कर रहे हैं. उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. कार्रवाई नहीं हुई तो तूलिका ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है. 

मंगलवार को दिनभर थाने में बवाल चलता रहा. पुलिस ने तुरंत पीड़ित का बयान लिया और एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की. हालांकि बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को गलत बताया था. उनका कहना है कि उन्हें बदनाम पर छवि धूमिल की जा रही है. उन्होंने भी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत पुलिस से की.  

Advertisement

दर्ज हो गई है FIR

इधर गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि व्यापारी चांडकमल सोनी ने संतोष गुप्ता के खिलाफ आवेदन दिया है. उनकी शिकायत पर संतोष गुप्ता के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी, सार्वजनिक जगह में अपमान करने संबंधी मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.  संतोष गुप्ता ने भी एक आवेदन दिया है. उनके घर में घुसकर मारपीट के आरोप चांडकमल पर लगाए हैं. ऐसे में काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है. 

ये भी पढ़ें 'BJP जिलाध्यक्ष ने मुझे घर बुलाकर लात घूंसे चलाए, खूब पिटाई की...' व्यापारी ने संतोष गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप, लोगों ने घेरा थाना

Advertisement

Topics mentioned in this article