Police-Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर है. यहां अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस जंगल में जवानों ने बड़े नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है.
हमले की साजिश रच रहे थे नक्सली
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में बड़े नक्सली लीडर एक बार फिर से घिर गए हैं. दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों और जवानो के बीच मुठभेड़ हो रही है. दरअसल दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में 40 से 50 बड़े कैडर के नक्सली डेरा डालकर बैठे हुए हैं. जवानों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. इस सूचना पर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले से जवानों की टीम को रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें
ये कमेटी है मौजूद
बताया जा रहा है कि इलाके में इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी है. जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुबह तीन बजे से दोनों और से ताबड़तोड़ गोलीबारी चल रही है. इस गोलीबारी की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने भी की है . एसपी ने बताया कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. 10 दिसंबर की रात को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. आज तड़के सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. सर्च अभियान चल रहा है. अभियान पूरा होने के बाद ज्यादा जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में IPS-SPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, दो जिलों और CM सुरक्षा के SP बदले, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, IED ब्लास्ट में 2 जवान भी घायल
ये भी पढ़ें CG: नक्सलियों ने BJP नेता की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, किडनैप कर ले गए थे नक्सली