बेटी के बाल तेजी से झड़ रहे, रात में करती अजीब हरकतें, दंतेश्वरी मंद‍िर में पहुंची एक मां की दर्दभरी अर्जी

Danteshwari Temple Dantewada: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी से एक मां की दर्दभरी अर्जी सामने आई है, जिसमें बेटी के बाल तेजी से झड़ने और रात में अजीब हरकतें करने की चिंता देवी मां के चरणों में रखी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Danteshwari Temple Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी से एक बार फिर गहरी आस्था और पीड़ा से भरा पत्र सामने आया है. यह चिट्ठी एक मां की उस बेचैनी को बयां करती है, जो अपनी बेटी की अचानक बदली मानसिक और शारीरिक स्थिति को लेकर टूट चुकी है और आखिरी उम्मीद देवी मां के चरणों में रख चुकी है.

20 द‍िसंबर 2025 को ल‍िखा अन‍िता चंद्राकर का पत्र अब दानपेटी खोलने पर सामने आया है. पत्र में खुद को अनिता चंद्राकर बताते हुए महिला ने लिखा है कि उनकी बेटी भूमि चंद्राकर की जिंदगी अचानक अस्त-व्यस्त हो गई है. पहले पढ़ाई में अच्छी रहने वाली बेटी 11वीं में फेल हो गई. उसके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं, खाने की आदत बदल गई है और चलने-फिरने, कामकाज व पढ़ाई की शैली में भी बड़ा बदलाव आ गया है. 

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे 2026: ‘शुभम से शादी करवाओ मां दंतेश्वरी', दानपेटी में मिलीं टूटे दिल-लव मैरिज की 3 अर्जियां, यहां पढ़ें

danteshwari temple Dantewada Chhattisgarh danpeti letters

रात में डर, नींद में चिल्लाना और अदृश्य शक्ति का भय

मां ने पत्र में यह भी लिखा है कि रात में सोते समय बेटी अजीब तरह से डरकर उठ जाती है और बुजुर्ग महिला की तरह कराहती है. उन्हें आशंका है कि कोई अदृश्य शक्ति उनकी बेटी के साथ कुछ कर रही है और परिवार की ऊर्जा छीन रही है, जिससे उनका भाग्य बिगड़ता जा रहा है.

Advertisement

3 बच्चों के लिए मन्नत, पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना

चिट्ठी में अनिता चंद्राकर ने मां दंतेश्वरी से न सिर्फ भूमि बल्कि अपने अन्य दो बच्चों के लिए भी स्वास्थ्य, बुद्धि और सफलता की मन्नत मांगी है. उन्होंने देवी से प्रार्थना की है कि तीनों बच्चे हर साल 98-99 प्रतिशत अंकों से पास हों, उन्हें आयु, यश, कीर्ति, धन, सौभाग्य और उज्ज्वल भविष्य प्राप्त हो.

आस्था का सहारा: ‘अब आप ही सब जानती हैं मां'

पत्र के अंत में महिला ने लिखा है कि उनकी जिंदगी पूरी तरह उलझ चुकी है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. उन्होंने गणेश जी और शिव जी का स्मरण करते हुए मां दंतेश्वरी से बिगड़ी किस्मत संवारने और खुद को सरकारी शिक्षिका बनाने की भी मन्नत मांगी है.

Advertisement

दानपेटी से पत्रों के अलावा 19 लाख रुपए न‍िकले 

बता दें कि दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और दंतेश्वरी मंदिर समिति ने 28 जनवरी 2026 को दानपेटी खोली, ज‍िसमें भक्‍तों की अरदास की अर्जियों के अलावा  करीब 19 लाख रुपयों से न‍िकली. अनिता चंद्राकर की चिट्ठी के साथ ही वैलेंटाइन डे 2026 से पहले मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी से प्रेम, टूटे दिल और शादी की मन्नतों से भरे भावुक पत्र भी सामने आए, जिनमें युवाओं ने प्रेम संबंधों की उलझनें देवी मां के चरणों में रखीं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

ये भी पढ़ें- मां दंतेश्वरी मंदिर में आया लाखों का चढ़ावा, दानपेटी से निकले 19.44 लाख कैश और सैकड़ों अर्जियां