CG Elephants: खत्म नहीं हुआ है हाथियों का आतंक! महासमुंद से गरियाबंद की ओर बढ़ रहा दंतैल हाथी, 20 गांव हाई अलर्ट पर...

Junglee Elephants: जंगली हाथियों का प्रकोप अभी छत्तीसगढ़ से खत्म नहीं हुआ है. देर रात एक दंतैल हाथी महासमुंद से गरियाबंद को ओर बढ़ता हुआ नजर आया है. इसके बाद प्रशासन ने जिले के 20 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा है. आइए आपको इससे संबंधित पूरा मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक बार फिर सामने आई दंतैल हाथी की मूवमेंट

Elephant movement in Mahasamund: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के पास दंतैल हाथी (Dantel Elephant) के पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच गया है. महासमुंद (Mahasamund) इलाके में तांडव मचाने के बाद अब दंतैल हाथी गरियाबंद की ओर बढ़ रहा है. यह छोटा हाथी अपने दल से बिछड़कर महासमुंद जिले से तेजी से गरियाबंद जिले की ओर बढ़ रहा है. हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग का अमला पूरी तरह सतर्क है. हाथी के इस मुवमेंट के बाद वन विभाग ने 20 गांवों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है.

सर्च में लगी वन विभाग की टीम

इन गांवों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट

दंतैल हाथी के अचानक मुवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने गरियाबंद के बम्हनदेंही, नाचनबाय, गुण्डरदेही, और तरजुंगा सहित 20 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ग्रामीणों से पूरी तरह हर समय सतर्क रहने की अपील की गई है. खासतौर पर सुबह की सैर, खेतों और जंगलों में जाने से बचने के लिए निर्देश दिए गए है.

वन विभाग की सर्चिंग हुई तेज

वन विभाग की टीम हाथी की मूवमेंट को ट्रैक करने में जुटी है. वन अमला गांव-गांव जाकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है. इसके अलावा, व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए भी ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है. दंतैल हाथी की धमक से एक ओर ग्रामीणों में डर का माहौल है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे करीब से देखने की कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में हाथी के पास न जाएं.

ये भी पढ़ें :- Balrampur: हाथी के आतंक से दहशत में ग्रामीण, 3 मकान को तोड़ा, दीवार गिरने से एक युवक घायल

Advertisement

वन विभाग की खास अपील

हाथी के मुवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए खास निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि सुबह और शाम खेत-खलिहान न जाएं, बच्चों और बुजुर्गों को घर के आसपास ही रखें और वन विभाग की सूचना और निर्देशों का पालन करें. ग्रामीणों से अपील है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वन विभाग के निर्देशों का पालन करें और हाथी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें :- Guna: बोरवेल में गिरे सुमित की गई जान, 16 घंटे तक चला था रेस्क्यू,डॉक्टर ने बताई मौत की ये वजह

Advertisement