बीजापुर में CRPF जवान ने राइफल से खुद को मारी गोली, एक दिन पहले छुट्टी से लौटा था वापस

CRPF jawan commits suicide in Bijapur: बीजापुर के नैमेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनगाचल गांव में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं वाहिनी में पदस्थ आरक्षक पप्पू यादव ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CRPF jawan shot himself: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिनगाचल केरिपु 22 वाहिनी में पदस्थ एक आरक्षक ने आत्महत्या कर ली. 29 जुलाई को ही आरक्षक छुट्टी से वापस आया था. आरक्षक आज सुबह करीब 5 बजे अपने इश्यूशुदा सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी. मृत जवान पप्पू यादव बिहार के भोजपुरी के थाना चाल पोखरी के ग्राम ठाकुरी के रहने वाले हैं. सूचना के बाद थाना नैमेड़ में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनगाचल गांव में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं वाहिनी में पदस्थ आरक्षक पप्पू यादव ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि पप्पू यादव मंगलवार को छुट्टी से वापस आया था. उसने बुधवार सुबह लगभग पांच बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

बिहार के रहने वाला था जवान

अधिकारियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनने के बाद जब शिविर के अन्य जवान वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि यादव खून से लथपथ पड़ा है. बाद में इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. उन्होंने बताया कि यादव बिहार के भोजपुर जिले का निवासी था. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को नहीं मिलेंगे 3000 रुपये? विधानसभा में मंत्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Advertisement

ये भी पढ़े: अशोकनगर समेत इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सिंधिया ने कलेक्टर के साथ की वर्चुअल बैठक, दिए सख्त निर्देश

Topics mentioned in this article