Bilaspur : CRPF कांस्टेबल ने की खुदकुशी, बैरक में शव मिलने से मचा हड़कंप

Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को भरनी CRPF कैंप में हड़कंप मच गया. देखने पर पता चला कि एक CRPF कांस्टेबल ने कैंप में ख़ुदकुशी कर ली है. जवान का शव बैरक में लटका मिला. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को इत्तिला दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bilaspur : CRPF कांस्टेबल ने की खुदकुशी, बैरक में शव मिलने से मचा हड़कंप

Chhattisgarh Breaking News :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक CRPF कांस्टेबल ने कैंप में ख़ुदकुशी कर ली. मृतक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान दी है. मामला भरनी CRPF कैंप से सामने आया है. जानकारी के अनुसार, जवान का शव बैरक में लटका मिला जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मृतक असम का रहने वाला था. ख़ुदकुशी का खुलासा होने के बाद पुलिस को खबर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में जवान की खुदकुशी का कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं. साथ ही जवाब के पास से एक कागज़ मिला है... लेकिन इसमें मौत के कारणों को लेकर कोई बात नहीं कही गई है.

ये भी पढ़ें : 

शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस

कब लगाई फांसी ?

मृतक जवाब की पहन गगन पाठक (46) के रूप में हुई है. ये घटना रविवार की है.... जब कैंप में अन्य जवान गणना के लिए बाहर गए थे. गगन पाठक ने किसी बहाने से बैरक में रुकने का फैसला लिया. जब साथी जवान वापस लौटे तो बैरक का दरवाजा अंदर से बंद मिला. खिड़की से झांकने पर पता चला कि उन्होंने फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी मिलते ही CRPF के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रशिक्षु IPS निमितेष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

सगाई के बाद नहीं हुई शादी ! मंगेतर ने घर में घुसकर किया किडनैप, देखते रहे सब

कागज़ में क्या लिखा ?

जवान की जेब से जो एक पत्र मिला है वो उनकी पत्नी को संबोधित था. पत्र में लिखा था, "खुश रहना और बच्चों का ख्याल रखना. " हालांकि, आत्महत्या के कारण का जिक्र नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, जवान कुछ आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे लेकिन अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है. छानबीन के बाद ही मामले पर कुछ आगे कहा जा सकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा ! जैसे-तैसे महिला पहुंची थाने, पुलिस ने सेंटर किया सील

Topics mentioned in this article