चालीस से अधिक सदस्यों वाली गैंग का निकला सरगना, चाकूबाज से पुलिस की पूछताछ जारी 

Crime News :  आरोपी इंद्रजीत साहू 40 से अधिक सदस्यों का गैंग ऑपरेट कर रहा था. धमतरी पुलिस ने आरोपी के ऊपर नकेल कसी है. पूछताछ जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Crime News :  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस की टीम एक्शन मोड पर है. लेकिन इसके बाद भी जिले में चाकूबाजी की घटना कम नहीं हो रही हैं. रविवार को चाकूबाजी के मामले में सोमवार को नया अपडेट आया है. आरोपी आरोपी इंद्रजीत साहू 40 से अधिक सदस्यों का गैंग ऑपरेट कर रहा था. भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड के पास आरोपी इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू नामक युवक पर गौरा चौक गोकुलपुर को सड़क पर 10 से अधिक बार शरीर के कई हिस्सों पर चाकू घोंप करके मौत के घाट उतार दिया था.

क्षेत्र में हड़कंप मच गया

वहीं, इस घटना की बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, आरोपी द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में खून से सने चाकू के साथ पोस्ट को डालते हुए कहा सबको मारूंगा.... मृत युवक टिकेश्वर साहू को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच कार्रवाई कर रही.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  तेलंगाना में 60 के बाद अब बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 10 पर 29 लाख का इनाम

Advertisement

शहर में डर का माहौल

वहीं, इस घटना के बाद से धमतरी शहर में डर का माहौल बना हुआ है..दिनदहाड़े लोग चाकू घोंपकर ऐसे लोगों को मौत के घाट उतारने में नहीं कतरा रहे हैं. ऐसी घटना शहर में लगातार देखने और सुनने को मिल रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है...और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल कर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Road Accident: धमतरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सात लोगों को रौंदा, दो की हुई दर्दनाक मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

Topics mentioned in this article