Cricket Betting Case: अंबिकापुर में क्रिकेट सट्टे (Cricket Betting ) के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े मामले में पुलिस (Police) ने सख्त कार्रवाई करते हुए कथित सट्टा किंग (Satta King) दीप सिन्हा के खिलाफ जांच तेज कर दी है. पुलिस ने दीप सिन्हा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है. रिमांड के दौरान पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की और उसके नेटवर्क से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग जुटाए. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को दीप सिन्हा के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया.
कैसे हुआ एक्शन?
पुलिस टीम उसे लेकर सत्तीपारा स्थित उसके आवास पर पहुंची, जहां घर के सभी सदस्य ताला लगाकर फरार पाए गए. न्यायालयीन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस ने मौके पर घर का ताला तुड़वाया और भीतर सघन तलाशी शुरू की.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दीप सिन्हा अंबिकापुर से देशभर में क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार संचालित करता था. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि उसने करोड़ों रुपये की कथित बेनामी संपत्ति खड़ी की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि चार दिन पहले पुलिस ने दीप सिन्हा को पुणे एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में सामने आए नए तथ्यों के आधार पर पुलिस उसे एक बार फिर रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन कर सकती है. फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Online Satta Gang Busted: ऑनलाइन सट्टा गैंग का खुलासा; रायपुर पुलिस ने 50 लाख कैश के साथ ये सब पकड़ा
यह भी पढ़ें : Basant Panchami: बाबा महाकाल की नगरी में बंसत पंचमी; सांदीपनि आश्रम में स्लेट पूजन से विद्यारंभ
यह भी पढ़ें : Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी व शुक्रवार; धार भोजशाला में ऐसी है सुरक्षा, AI ड्रोन और 8,000 जवान तैनात
यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर कब व कैसे करें सरस्वती माता की पूजा; शुभ मुहूर्त से भोग तक सबकुछ जानिए