Corruption News: सरपंच और सचिव डकार गए विकास कार्य का पैसा, दोषी पाए जाने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

Chhattisgarh Corruption News: सड़क नाली हैंडपंप और अतिरिक्त भवन को बनाने के लिए आए पैसे को सरपंच और सचिव डकार गए. शिकायत के बाद जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद भी मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है. एसडीएम कार्यालय से सरपंच और सचिव के खिलाफ मौजूद साक्ष्य के दस्तावेज गायब हो गए. शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Corruption in Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम खोखसा में सरपंच सचिव पर ग्राम विकास के लिए स्वीकृत राशि में भ्रष्टाचार करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत उन्होंने तहसील और जनपद स्तर से की थी. जांच हुई और जांच में पूर्व सरपंच विनोद राज और सचिव भजनलाल महिलांगे दोषी पाए गए थे. लेकिन, दोषी पाए जाने के बावजूद भी उनके खिलाफ किसी प्रकार की. कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद शिकायतकर्ता ने जांच रिपोर्ट सहित सभी दस्तावेजों के साथ मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में की था, लेकिन अब सरपंच और सचिव के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय से शिकायत संबंधी दस्तावेज गायब होने का आरोप शिकायतकर्ता और ग्रामीण लगा रहे हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण

जनदर्शन में पहुंच की शिकायत

इस मामले को लेकर जब अनुविभागिय अधिकारी, राजस्व - जांजगीर चांपा से चर्चा की गई, तो उनका कहना था कि किसी तरह के कोई दस्तावेज गायब नहीं हुए हैं. लेकिन, दूसरी तरफ, शिकायतकर्ता ने 30 जून 2025 को कलेक्टर ऑफिस के जनदर्शन में आवेदन देकर भ्रष्टाचार संबंधित दस्तावेज गायब होने की शिकायत की है. इस मामले को लेकर जब जिले के अतिरिक्त कलेक्टर से चर्चा की गई, तो उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- MP में फ्रेंडशिप डे के पहले दिखी अनोखी दोस्ती; जिगरी दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी, बैंड... बाजा... अर्थी...

ग्रामीणों की ये है शिकायत

ग्राम पंचायत खोखसा के ग्रामीणों की मानें, तो पूर्व सरपंच और सचिवों ने ग्राम विकास के लिए स्वीकृत राशियों का गबन कर दिया है और आज भी गांव में विकास नहीं हो रहा है. काम अधूरे पड़े हैं. तो वहीं, एक ही बोरिंग, दो बोरिंग को चार बार अलग-अलग मध्य से दिखा करके पैसा निकाल लिया गया है. गांव में नाली निर्माण का काम भी अधूरा पड़ा है, जिससे गांव में अव्यवस्था हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बारिश में बह गया सड़कों पर डला करोड़ों का डामर, नगर पालिका के दावे निकले फुस