छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने क्यों किया वॉकआउट ? उठा भूअर्जन घोटाले का मुद्दा

Chhattisgarh Assembly : सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और वॉकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि वो मुख्यमंत्री और मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने क्यों किया वॉकआउट ? उठा भूअर्जन घोटाले का मुद्दा

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में बुधवार को भारत माला परियोजना (Bharat Mala Project) में हुए भूअर्जन घोटाले (Land Acquisition Scam) का मामला गरमा गया. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने सरकार पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के अतिरिक्त भुगतान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में कई अधिकारी और नेता शामिल हैं और CBI जांच की मांग की. मंत्री टंकराम ने जवाब देते हुए कहा कि भूअर्जन में गड़बड़ी हुई है और इसकी जांच चल रही है. उन्होंने माना कि इसमें कई अनियमितताएं सामने आई हैं.

विपक्ष ने की दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि जो भी दोषी हो.... उसे जेल भेजा जाए और इस मामले को CBI को सौंपा जाए. उन्होंने यह भी मांग की कि दोषियों पर FIR दर्ज हो और निलंबन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि जांच किन बिंदुओं पर हो रही है? क्या यह सिर्फ शिकायत के आधार पर की जा रही है या फिर कोई ठोस सबूत भी हैं ?

Advertisement

ये भी पढ़ें :

• छत्तीसगढ़ के बजट में जानें किस वर्ग को क्या मिला ? यहां देखें डिटेल

• वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना

सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और वॉकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि वो मुख्यमंत्री और मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और कहा कि मैं CM और मंत्री के जवाब से असंतुष्ट हूँ इस मामले पर अब मैं हाई कोर्ट जाऊँगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

• छत्तीसगढ़ ने कैसे भरी विकास की उड़ान, यहां पढ़ें विकास की पूरी गाथा

• छत्तीसगढ़ विधानसभा में महतारी वंदन योजना पर हंगामा, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट