कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरीता लैतफलांग बुधार को एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के प्रवास पर पहुंचीं, जहां कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. जरीता लैतफलांग ने कहा कि भाजपा का काम ही आरोप लगाना है. बिना आरोप लगाए उनका दिन पूरा नहीं होता. जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की जय-जयकार करने वाले इस प्रदेश में हर तीन घंटे में एक महिला के साथ दुष्कर्म होता है, चाहे छह महीने की बच्ची हो या 80 साल की बुजुर्ग महिला. कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे आदिवासी भाई-बहन असुरक्षित हैं जल-जंगल-जमीन छीने जा रहे हैं. लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं और सरकार चुप है.
जो मुख्यमंत्री खुद को आदिवासी बताते हैं वे आदिवासी हितों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में न्याय व्यवस्था ठप है, चाहे ईडी हो, सीबीआई हो या पुलिस. सब भाजपा के इशारों पर कठपुतली बनकर नाच रही हैं. एनआरसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर प्रक्रिया सही ढंग से की जाए तो ठीक है, लेकिन गलत तरीके से करने पर इसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं.
भाजपा ने क्या कहा
वहीं, इस पूरे मामले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बेचैनी समझी जा सकती है, क्योंकि विष्णु देव साय की सुशासन वाली सरकार जिस तरह जनहित में काम कर रही है. उससे कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ गई है.
केशरवानी ने कहा कि आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है. जब उनके पास प्रमाण नहीं होते तो वे भाग जाते हैं. कांग्रेस शासन में अपराध दर्ज तक नहीं होते थे क्योंकि अपराध कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में पनपते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराधों को बढ़ावा नहीं देती बल्कि उन पर नियंत्रण करती है. अगर किसी के पास किसी घटना की तथ्यात्मक जानकारी है तो वह थाने में रिपोर्ट करे. विष्णुदेव साय सरकार अपराधियों को सजा दिलाने में गंभीर है.
ये भी पढ़ें- लोगों की नशों में जहर घोलने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस ने बरामद कीं 10 हजार नशीली शीशियां