Chhattisgarh Congress List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 53 उम्मीदवारों को दिया टिकट

कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अपनी दूसरी लिस्ट (Chhattisgarh Congress Second List) जारी कर दी है. इस बार कांग्रेस (Congress) ने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.

आपको बता दे कि 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया किया था. इसके साथ ही आयोग ने बताया था कि मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद, अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद. इसके बाद उन्होंने आगे लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज (18 अक्टूबर) प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं.

Advertisement

जानिए, किस को किस सीट मिला टिकट?
लैलुंगा - एसटी - विद्यावती सिदार
रायगढ़- प्रकाश शक्रजीत नायक
सारंगढ़ - अनुसूचित जाति - उत्तरी जांगड़े
धरमजयगढ़ - एसटी - लालजीत सिंह राठिया
भरतपुर-सोनहत-एसटी- गुलाब सिंह कमरो
लुण्ड्रा-एसटी-प्रीतम राम
जशपुर-एसटी-विनय कुमार भगत
कुनकुरी - एसटी- यू. डी. मिंज
पत्थलगांव-एसटी- रामपुकार सिंह
मनेन्द्रगढ़-रमेश सिंह
प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
भटगांव-पारसनाथ राजवाड़े
प्रतापपुर - एसटी - राजकुमारी मरावी
अकलतरा-राघवेन्द्र सिंह
जांजगीर-चांपा-व्यास कश्यप
चंद्रपुर- राम कुमार यादव
जैजैपुर- बालेश्वर साहू
पामगढ़ एससी- शेषराज हरबंस
कोटा-अटल श्रीवास्तव
लोरमी- थानेश्वर साहू
मुंगेली-अजा-संजीत बनर्जी
तखतपुर-रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा- सियाराम कौशिक
बिलासपुर- शैलेश पांडे
बेलतरा-विजय केसरवानी
मस्तूरी-अजा-दिलीप लहरिया
रामानुजगंज-एसटी-अजय तिर्की
सामरी - एसटी - विजय पैकरा
रामपुर-एसटी-फूल सिंह राठिया
कटघोरा-पुरुषोत्तम कंवर
पाली तानाखार - एसटी - दुलेश्वरी सिदार
मरवाही - एसटी - के.के. ध्रुव