Chhattisgarh: शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस सड़कों पर, कोरिया में हुआ जोरदार प्रदर्शन

Congress Koria Protest: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ने राज्य सरकार के युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर यह घेराव किया गया है.

उन्होंने राज्य सरकार को निकम्मी सरकार बताते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार हमारे स्कूलों को बंद कर रही है और युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षकों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब शिक्षक, जिनका वेतन पहले ही सीमित है. उन्हें अत्यधिक दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, जिससे न सिर्फ उन्हें असुविधा हो रही है, बल्कि कई बार फिर पदस्थापना के नाम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली भी की जा रही है.

यह भ्रष्टाचार और निकम्मेपन का जीता-जागता उदाहरण है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों को बंद कर बच्चों को जबरन प्राइवेट स्कूलों की ओर धकेला जा रहा है, ताकि उन बड़े निजी स्कूल संचालकों को फायदा पहुंचाया जा सके.

उन्होंने इस आंदोलन को संघर्ष की शुरुआत बताया और कहा कि कांग्रेस आगे भी इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी. जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ खुला अन्याय हो रहा है.

Advertisement

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से घूसखोरी और भ्रष्टाचार से भरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 10,463 सरकारी विद्यालयों को बंद किया जा रहा है, जिससे लगभग 45,000 नई शिक्षकों की नियुक्तियां प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने इसे बेरोजगार युवाओं के साथ सीधा अन्याय बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उद्योगपतियों की कठपुतली बनकर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- सरकारी अफसरों के घरों का बनाता निशाना, 1 साल में खंगाले 8 घर; कीमती हीरे और जेवर के साथ चोर गिरफ्तार

Advertisement
Topics mentioned in this article