कांग्रेस ने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर को भरे सदन में दिया सीएम बनने का ऑफर, जानें- क्या है ऑफर की शर्तें

Chhattisgarh CM: अजय चंद्राकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कांग्रेस हो या उनकी सरकार के मंत्री सभी को तथ्यों के साथ घेरने की वजह से हेडलाइन में रहते हैं. राज्य के 25 वर्ष होने पर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अंजोर विज़न 2047 के डॉक्यूमेंट की चर्चा के दौरान उन्होंने विज़न डॉक्यूमेंट में कई खामियां गिनाते हुए कहा था कि कानून व्यवस्था गरीबी उन्मूलन, महिला सुरक्षा जैसे विषय का विज़न डॉक्यूमेंट में कोई जिक्र नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ajay Chandrakar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) की राजनीति में बयानों और अपनी ही सरकार के मंत्रियों को सदन में घेरने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी (BJP) विधायक अजय चंद्राकर को सदन में ही मंगलवार को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफ़र कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने दे दिया. संजारी बालोद से विधायक सिन्हा ने सदन में अजय चंद्राकर से कहा वे 15 विधायक लेकर कांग्रेस में आ जाएं, उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.

मीडिया से बातचीत में क्या बोलीं संगीता सिन्हा

संगीता सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब हम विज़न 2047 की चर्चा में भाग नहीं लिए, तब अजय चंद्राकर ने हमारे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की भूमिका निभाई. उसके लिए हमने उन्हें बधाई दी. आज का कार्यवाही के दौरान वे बड़े झल्लाए हुए थे. लिहाजा, उन्होंने अपनी ही सरकार को घेर रहे थे. संगीता सिन्हा ने आगे कहा कि उनकी झल्लाहट हमें पता चलती है और हम उनकी झल्लाहट और दर्द को समझ रहे हैं, इसलिए हमने ऑफर दिया है कि वे पंद्रह विधायक लेकर कांग्रेस पार्टी में आएंगे तो हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.

बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं अजय चंद्राकर

अजय चंद्राकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कांग्रेस हो या उनकी सरकार के मंत्री सभी को तथ्यों के साथ घेरने की वजह से हेडलाइन में रहते हैं. राज्य के 25 वर्ष होने पर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अंजोर विज़न 2047 के डॉक्यूमेंट की चर्चा के दौरान उन्होंने विज़न डॉक्यूमेंट में कई खामियां गिनाते हुए कहा था कि कानून व्यवस्था गरीबी उन्मूलन, महिला सुरक्षा जैसे विषय का विज़न डॉक्यूमेंट में कोई जिक्र नहीं है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं देने का भी आरोप लगाया. अजय चंद्राकर ने कहा कि अधिकारी से किसी काम का फॉलोअप पूछ लो, तो वे नाराज हो जाते हैं.

कौन हैं संगीता सिन्हा

छत्तीसगढ़ की संजारी बालोद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. वे जमीनी राजनीति से जुड़ी नेता मानी जाती हैं और क्षेत्रीय मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाती रही हैं. संगठन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है और वे बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Supplementary Budget: 35 हज़ार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट हुआ पास, तो विपक्ष ने घेरा सरकार बताए कहां खर्च हो गए पैसे

सियासी बयान या रणनीतिक दांव?

संगीता सिन्हा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान है या फिर कांग्रेस की किसी बड़ी रणनीति का संकेत. फिलहाल, अजय चंद्राकर या भाजपा की ओर से इस ऑफर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Fake Currency Racket: पहले इंस्टाग्राम पर देखी रील, फिर घर में लगा ली नोट छापने की फैक्ट्री और धड़ाधड़ करने लगा 100,200 और 500 के नोटों की छपाई