सुकमा में बने कांग्रेस दफ्तर का हिसाब देगी कांग्रेस, कल ED के ऑफिस जाएंगे मलकीत सिंह गेंदु

ED Summon: सुकमा जिले के कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय का हिसाब देने कांग्रेस नेता ईडी के दफ्तर जाएंगे. ईडी ने मंगलवार को समन जारी कर दफ्तर बनाने के लिए प्रयोग की गई राशि का हिसाब मांगा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ED Summons to Congress: सुकमा में बने कांग्रेस कार्यालय का पार्टी गुरुवार को जवाब देगी. कांग्रेस पार्टी कमेटी (PCC) की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन का जवाब देने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु रायपुर स्थित एजेंसी के दफ्तर जाएंगे. वह सुबह साढ़े 10 बजे ईडी कार्यालय पहुंचेंगे. ईडी ने सुकमा जिले के कोंटा में बने राजीव भवन के बारे में चार बिंदुओं में जानकारी मांगी है.

बता दें कि ED की टीम मंगलवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंची थी. इस दौरान एजेंसी के साथ सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद थे. ईडी ने मलकीत सिंह गेंदु से थोड़ी देर बातचीत की, फिर एक समन दे दिया.

ईडी ने समन जारी कर वर्ष 2018 से साल 2023 के बीच सुकमा जिले के कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन की लागत और उसके निर्माण के लिए आई राशि के संबंध में जानकारी देने को कहा था.

बढ़ा सियासी पारा

कांग्रेस भवन में ईडी के अधिकारियों के पहुंचने से सियासी पारा चढ़ गया. ED के अधिकारियों ने एक समन जारी कर साल 2018 से साल 2023 के बीच सुकमा जिले में बने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन की लागत और उसके निर्माण के लिए आई राशि के संबंध में जानकारी देने कहा है. इसके लिए 27 फरवरी को कांग्रेस के पदाधिकारी को ईडी कार्यालय बुलाया गया है.

Advertisement

जांच एजेंसी के अधिकारियों के लौट जाने के बाद कांग्रेस की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से बना है वह पैसा कहां से आया क्या इसकी पूछताछ भी ED करेगी?

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर में कंटेनर और बोलेरो की टक्कर में चार की मौत, महाशिवरात्रि पर दर्शन कर मंदिर से लौटते वक्त श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

Advertisement