Tomar Brothers: सूदखोर तोमर बंधुओं के समर्थन में करणी सेना के प्रदर्शन पर भड़की कांग्रेस, बोली-खत्म हो चुका है सरकार का इकबाल

Tomar Brothers News: राजधानी रायपुर में सोमवार को करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देशभर से तोमर बंधुओं के समर्थन में उतरे थे. करनी सेना का आरोप है कि तोमर बंधुओं को प्रताड़ित करने के लिए नियम विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. लिहाजा, अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को खुलेआम धमकी दी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tomar Brothers Case: सूदखोर अपराधी तोमर बंधुओं पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ करणी सेना मैदान में है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस पर जबरन कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं. इसके बावजूद, उनके समर्थन में 7 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया गया, जिस पर अब राज्य में सियासत गरमा गई है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. लिहाजा, अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को खुलेआम धमकी दी जा रही है. हालांकि, बीजेपी का दावा है कि उनकी सरकार में कानून का राज है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि साय सरकार में कोई अपराधी नहीं बचेगा. तोमर बंधुओं के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड थे, जिसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई.

करणी सेना ने किया था प्रदर्शन

 दरअसल, राजधानी रायपुर में सोमवार को करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देशभर से तोमर बंधुओं के समर्थन में उतरे थे. करनी सेना का आरोप है कि तोमर बंधुओं को प्रताड़ित करने के लिए नियम विरुद्ध कार्रवाई की गई है. करणी सेना के इस प्रदर्शन के दौरान रायपुर में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी, जिसे रोकने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

यह भी पढ़ें- Success Story: पहले की चौकीदारी फिर ITI पास कर बने इलेक्ट्रीशियन, अब अपनी मेहनत के दम पर बने असिस्टेंट लोको पायलट

इन अपराधों में शामिल थे तोमर बंधु

तोमर बंधुओं ने अंडे की दुकान से करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा किया. आरोप है कि इन लोगों ने ब्याज में रकम देकर मनमानी अवैध वसूली की. लिहाजा, उनके खिलाफ कई ऐसे मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, तोमर बंधुओं पर अवैध उगाही समेत डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. ये सभी मामले पुरानी बस्ती आमानाका थाना में दर्ज हैं. इनमें  दैहिक शोषण से लेकर अवैध उगाही के कई मामले शामिल है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-  चंबल में शांति लाने वाले IPS राजेंद्र चतुर्वेदी का निधन, SP रहते फूलन देवी और मलखान सिंह का कराया था सरेंडर

Topics mentioned in this article