Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 30 नामों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा, 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
30 उम्मीदवारों की पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती देंगे.
कांग्रेस ने हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है. गिरीश छत्तीसगढ़ में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सीटिंग एमएलए डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पिछले चार चुनावों में रमन सिंह को इस सीट से हार बार जीत मिली है.
इन 30 सीटों पर प्रत्याशी तय
अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव
सीतापुर ST से अमरजीत भगत
खरसिया से उमेश पटेल
कोरबा से जय सिंह अग्रवाल
सक्ति से चरण दास महंत
आरंग से शिव कुमार डहरिया
डौंडी लोहरा से अनिला भेड़िया
पाटन से सीएम भूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू
साजा से रविंद्र चौबे
नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार
पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी
कवर्धा से मोहम्मद अकबर
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन
डोंगरगांव से दलेश्वर साहू
खुज्जी से भोलाराम साहूं
मोहलामानपुर से इंद्र शाह मंडावी
अंतागढ़ से रुप सिंह पोटाई
भानुप्रतापुर से सावित्री मंडावी
कांकेर से शंकर ध्रुव
केशकाल से संतराम नेताम
कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम
नारायणपुर चंदन कश्यप
बस्तर से लखेश्चर बघेल
चित्रकोट से दीपक बैज
दंतेवाड़ा से के छविन्द्र महेन्द्र कर्मा
बीजापुर से विक्रम मंडावी
कोंटा से कवासी लखमा
वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं, बीजेपी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं, भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: कांग्रेस की 144 नामों की पहली सूची जारी, कमलनाथ होंगे CM पद के दावेदार
ये भी पढ़ें- MP Election: दिग्विजय सिंह बोले- ''निष्पक्षता से और निडर होकर काम करें प्रदेश के अधिकारी''