25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सल प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि, कांकेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

Kanker Police Confirm: करीब 40 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय प्रभाकर की तलाश छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों की पुलिस को तलाश थी. शनिवार को उसे कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नक्सलियों ने भी बैनर पोस्टर लगाकर आरोप लगाया था कि नक्सली लीडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naxal Leader Prabhakar Arrested

Naxalite Leader Prabhakar Arrested: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कुख्यात नक्सल प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि हो गई है. कांकेर पुलिस ने एक  प्रेस नोट कर इसकी पुष्टि की है. SZCM रैंक का नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव पर 25 लाख का इनाम घोषित है. सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है.

तत्काल घोटाला उजागर, पहले ही बुक हो जाते हैं टिकट, इसलिए नहीं मिलते Ticket!

करीब 40 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय प्रभाकर की तलाश छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों की पुलिस को तलाश थी. शनिवार को उसे कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नक्सलियों ने भी बैनर पोस्टर लगाकर आरोप लगाया था कि नक्सली लीडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

25 लाख रुपए से अधिक का इनामी था नक्सली लीडर प्रभाकर 

साल 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय प्रभाकर पर पुलस 25 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित कर रखा है. गत 19 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर अंतागढ़ से ही प्रभाकर को गिरफ्तार किया गया.  हालांकि पहले कांकेर पुलिस ने  प्रभाकर की गिरफ्तारी से इनकार किया है.

राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ चला रही है अभियान

गौरतलब है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे लगातार नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं और नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, जिन्हें सरकार पुनर्वास योजना के तहत मुख्य धारा में लाने का ्प्रयास कर रही है. 

शाह के मुताबिक मार्च, 2026 तक नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छ्त्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खाते के लिए तिथि निश्चित कर दी है. शाह ने दावा किया है कि मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री शाह कई मौकों पर नक्सलियों के विरूद्ध लड़ाई में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-पुलिस को खुली चुनौती, 'पकड़ सको तो पकड़ लो' बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ललकारा