विज्ञापन

पुलिस को खुली चुनौती, 'पकड़ सको तो पकड़ लो' बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ललकारा

Police Caught Criminals: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पुलिस को पकड़ने का चैलेंज देने वाले अपराधी क्रमशः आयुष जैन और सचिन झरिया ने पुलिस को खुद को पकड़ने की खुली चुनौती दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पकड़ सको तो पकड़ लो 6161'

पुलिस को खुली चुनौती, 'पकड़ सको तो पकड़ लो' बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ललकारा
Criminals challenged Police

Criminals Challegned Police: पिछले 15 दिनों से हत्या के प्रयास के आरोप में फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पुलिस को चुनौती दी है. बदमाशों ने बाकायदा पुलिस को ललकारते हुए लिखा, 'पकड़ सकते हो तो पकड़ लो' सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती देने वाला पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

सनी लियोनी के नाम से पत्नी हर महीने उठा रही थी महतारी वंदन योजना का लाभ? सामने आया पति!

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पुलिस को पकड़ने का चैलेंज देने वाले अपराधी क्रमशः आयुष जैन और सचिन झरिया ने पुलिस को खुद को पकड़ने की खुली चुनौती दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पकड़ सको तो पकड़ लो 6161'

कुख्यात गैंग 6161 का सरगना है आरोपी आयुष जैन

दोनों आरोपियों ने 15 दिन पहले डेयरी कारोबारी अंशुल पटेल पर जानलेवा हमला किया था. अंशुल को चाकू के ताबड़तोड़ वार से गंभीर रूप से घायल करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. कुख्यात गैंग 6161 का सरगना आयुष जैन और उसका साथी सचिन झरिया तब से पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

 चुनौती के बाद जबलपुर पुलिस की कार्रवाई

सोशल मीडिया पर चुनौती देने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों की खोजबीन तेज कर दी. विशेष जांच टीम ने तकनीकी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर दोनों को कटनी से गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधियों को सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती देना भारी पड़ गया.

Viral Video: कार के नीचे आ गया बछड़ा, गौवंशों ने घेर लिया कार, वायरल हो रहा दिल छू लेने वाला वीडियो

कुख्यात गैंग 6161 का सरगना आयुष जैन और उसका साथी सचिन झरिया काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर थे. गिरोह कई वारदातों में सक्रिय रहा है. दोनों आरोपियों को पुलिस को ललकारना भारी पड़ गया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिफ्तार दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे

आरोपी आयुष जैन और सचिन झरिया पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार गिरोह कई वारदातों में सक्रिय रहा है और इनके खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई की जा रही थी. निः संदेह दोनों आरोपियों को पुलिस को ललकारना भारी पड़ गया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-कितने अतुल सुभाष? अब मध्य प्रदेश में वीडियो रिकॉर्ड पति ने किया सुसाइड, पत्नी पर लगाया ये आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close