Chhattisgarh: कलेक्टर ने स्टूडेंट्स से पूछा व्हाट इज योर नेम, वेयर आर यू फ्रॉम? जानिए क्या था मामला

Baloda Bazar News: कलेक्टर दीपक सोनी ने विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कविता और पोयम सुने. साथ ही सोनी ने बच्चों को चॉकलेट भी दिया. दीपक सोनी ने चॉक लेकर बच्चों से पूछा व्हाट इज योर नेम, वेयर आर यू फ्रॉम?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) सोनपुरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों से हाल चाल जाना. इतना ही नहीं कलेक्टर अचानक चॉक लेकर स्टूडेंट्स से सवाल पूछने लगे. दरअसल, 'एक पेड़ मां के नाम' मुहिम के तहत प्राथमिक शाला सोनपुरी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक सोनी थे.

सोनपुरी विद्यालय पहुंचे कलेक्टर दीपक सोनी

पौधारोपण के बाद छात्रों से बड़े ही सहज ढंग से कलेक्टर ने मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से कविता और पोयम सुने. वहीं बच्चों को चॉकलेट देकर अच्छे से पोष्टिक खाना खाने और अपने अभिभावकों से पौधा रोपण करने के लिए कहा.

कलेक्टर सोनी ने कहा कि 'मां के नाम' के साथ ही 'बेटी के नाम' से भी पौधरोपण किया गया है, इसे आगे बढ़ाएंगे. जहां जरूरत होगी वहां पौधा दिया जाएगा. फलदार पौध के अलावा पोष्टिक पोषण देने वाले पौधों का भी रोपण किया जाएगा. 

कलेक्टर दीपक सोनी से स्टूडेंट्स से अंग्रेजी में किया सवाल

पौध रोपण के बाद कलेक्टर ने विद्यालय का निरीक्षण किया. अलग अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों की पढ़ाई देखी. जो बच्चे पढ़ा रहे थे उनकी पढ़ाने की कला और हो रहे नवाचार को देखकर बच्चों के लिए ताली बजवाई. उनकी पढ़ाई की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने सवाल भी किए. बच्चों से बहुत ही आत्मीयता के साथ कलेक्टर सोनी बात करते हुए सवाल किया. उन्होंने बच्चों से पहले पहाड़ा पूछा, साथ ही अलग अलग छात्रों से अलग अलग पहाड़ा सुना.

कलेक्टर ने क्यों पूछा व्हाट इज योर नेम, वेयर आर यू फ्रॉम?

इतना ही नहीं कलेक्टर सोनी ने 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों से अंग्रेजी में बात की. पूछा व्हाट इज योर नेम, वेयर आर यू फ्रॉम. साथ ही उन्हें समझाया भी कि आप जब जवाब देंगे तो अपना नाम बताएंगे और अपने निवास स्थान यानी गांव और जिले की जानकारी देंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े: Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा उपचुनाव का रिजल्ट आज, 20 राउंड में होगी मतगणना, दांव पर लगी 9 उम्‍मीदवारों की साख

कलेक्टर ने शिक्षकों को अंग्रेजी पढ़ाने और सीखाने के लिए दिए निर्देश 

कलेक्टर दीपक सोनी शिक्षक की भूमिका निभाते नजर आए. उन्होंने अनुपस्थित चार बच्चों के बारे में जानकारी ली. इसपर तीन बच्चों के परिजनों के पलायन हो जाने की जानकारी मिली. वहीं सोनी ने शिक्षकों से इन बच्चों के अभिभावकों से बात कर स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही बच्चों से पूछा कि किस-किस को अंग्रेजी पढ़ना है और बात करनी है, बच्चों के तरफ से सकारात्मक परिणाम में उठे हाथ की स्वीकृति को देखकर उन्होंने शिक्षकों से अच्छे से अंग्रेजी पढ़ना और बच्चों को अंग्रेजी में बात करने सीखने का निर्देश दिया. 

Advertisement

कलेक्टर सोनी ने जीता बच्चों का दिल 

जब कलेक्टर सोनी जाने लगे तो बच्चों ने उन्हें खिड़की से हाथ हिलाकर विदाई दी. वहीं दीपक सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह स्कूलों में चल रही पढ़ाई की समीक्षा ले और जहां जो व्यवस्था होनी चाहिए उसे पूरा करे, इसी क्रम में उन्होंने कक्षा में पहुंचकर पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली और बच्चों के पढ़ाई की स्थिति को समझा. साथ ही निर्देशित किया कि शिक्षक यहां आने वाले सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं.

ये भी पढ़े: Rain Alert in MP: कहीं धूप तो कहीं छांव...कहीं बौछार, मध्य प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article