विदेश दौरे से वापस रायपुर पहुंचे CM विष्णु देव साय, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

CM Vishnu Dev Sai returned to Raipur: विदेश दौरे से वापस रायपुर पहुंचे CM विष्णु देव साय, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Vishnu Dev Sai returned to Raipur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विदेश दौरे से वापस रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री साय का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर सीएम के स्वागत के लिए मंत्री श्याम बिहारी, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन लाल देवांगन, टंक राम वर्मा, राजेश अग्रवाल मौजूद थे. मुख्यमंत्री 21 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर थे.

तिलक लगाकर CM साय का किया गया भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एयरपोर्ट पर भीड़ जुट गई. इस मौके पर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम विष्णु देव साय को तिलक लगाकर स्वागत किया. इस कास मौके पर मंत्री श्याम बिहारी, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन लाल देवांगन, टंक राम वर्मा, राजेश अग्रवाल मौजूद थे.

जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा पर थे सीएम साय

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा पर गए हुए थे. वजह प्रदेश में विदेशी निवेश लाना था, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके और प्रदेश की तरक्की हो. इस मौके पर कारोबारियों से छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, तकनीकी हस्तांतरण, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन की ताकत को रेखांकित करते हुए निवेश और स्किलिंग के क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़े: भिंड में 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' बना जानलेवा, फ्यूल देने से मना किया था तो बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पंप मालिक घायल

Advertisement

ये भी पढ़े: MP में जारी है करप्शन का खेल! दो पेज की फोटोकॉपी का बिल 4 हजार, 2.5 हजार ईंटों की कीमत 1.25 लाख

Topics mentioned in this article