'हर महीने मिलती है नई प्रेरणा', पीएम मोदी की मन की बात की 125वें कड़ी पर सीएम साय ने जताया उनका आभार

Vishnu Dev Sai: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण सीएम साय ने अपने मंत्रियों के साथ बैठकर सुना. इसपर उन्होंने कहा कि हर महीने मन की बात से नई प्रेरणा मिलती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम साय ने सुना पीएम मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' की 125वीं कड़ी के सीधे प्रसारण सुनने के लिए नवा रायपुर (Raipur) के डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हुआ. इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) समेत सरकार के तमाम मंत्री भी शामिल हुए. कार्यक्रम सुनने के बाद सीएम साय ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

सीएम साय ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया

मन की बात में प्रधानमंत्री का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की घड़ी में देशवासियों द्वारा एक-दूसरे की सहायता करना भारत की असली ताकत है. उन्होंने कहा कि संकट के समय दिखाई देने वाली सहयोग और एकजुटता ही भारत की संस्कृति और सामूहिक चेतना की पहचान है. पीएम मोदी ने खेलों के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि यह न केवल स्वास्थ्य, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं. उन्होंने युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया.

मन की बात से मिलती है प्रेरणा - सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘मन की बात' हर माह प्रदेशवासियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा देती है. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों में सकारात्मक सोच और राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करता है. उन्होंने हाल ही में जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े क्षेत्रों में हुए सहयोग और निवेश से राज्य के युवाओं के लिए नए अवसर सृजित होंगे.

मंत्रियों के साथ बैठकर सीएम साय ने सुनी मन की बात

ये भी पढ़ें :- पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला, दो नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा

राज्य की रजत जयंती वर्ष का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाए. सरकार और जनता के साझा प्रयासों से राज्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है. इसके साथ ही, सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का संदेश हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है. सामूहिक जनभागीदारी से छत्तीसगढ़ को विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- शहडोल का विचारपुर बना मिनी ब्राजील, फुटबॉल से बदल गई गांव की तस्वीर

Topics mentioned in this article