रायपुर की सड़कों पर उतरे CM साय, GST बचत उत्सव पर व्यापारियों और लोगों की बातचीत

जीएसटी बचत उत्सव के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एमजी रोड पर बाजार का भ्रमण किया और व्यापारियों और उपभोक्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देखा कि नई कर व्यवस्था से दोनों को कितना लाभ हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

GST Bachat Utsav: नवरात्रि पर्व के अवसर जीएसटी उत्सव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने एमजी रोड स्थित बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद किया. मुख्यमंत्री के आगमन से पूरे बाजार का वातावरण उल्लास और उत्साह से भर गया. जगह-जगह व्यापारियों और नागरिकों ने उनका स्वागत किया और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए जाना कि नई कर व्यवस्था से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को कितना बड़ा लाभ मिला है.

सीएम साय ने जयस्तंभ चौक से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए गुरुनानक चौक तक पैदल बाजार भ्रमण किया और जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लेने विभिन्न प्रतिष्ठानों में पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने दुकानों में बचत उत्सव के स्टीकर भी लगाए और स्थानीय दुकानदारों एवं ग्राहकों से आत्मीय चर्चा की.

जीएसटी सुधार से अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी

बाजार भ्रमण के दौरान व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला. विभिन्न व्यापारी संगठनों एवं संचालकों ने मुख्यमंत्री साय का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जीएसटी सुधार से देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा हाल में किए गए व्यापक जीएसटी सुधारों से टैक्स में कमी आई है और ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है.

मुख्यमंत्री साय ने शारदा चौक स्थित शंकर हनुमान मंदिर में दर्शन कर बाजार भ्रमण की शुरुआत की. मुख्यमंत्री से बातचीत में लीला श्रीराम इलेक्ट्रॉनिक्स में खरीददारी करने आई समता कॉलोनी निवासी ऋचा ने बताया कि उन्हें अपने हॉस्टल के लिए 5 एसी खरीदने थे. पहले 35,000 रुपये प्रति एसी की कीमत वाले उत्पाद अब कटौती और डिस्काउंट के बाद 30,000 रुपये में मिले, जिससे एक बार में ही 25,000 रुपये की बचत हुई. ऋचा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मानसून अपेडट: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश का दौर, बड़वानी और धार के लिए विशेष चेतावनी जारी

Topics mentioned in this article