CM साय का आज बालोद दौरा, मां कौशल्या धाम में करेंगे पूजा-अर्चना, पाटेश्वर धाम में दादा गुरुदेव की श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल

CM Vishnu Deo Sai Visit to Balod: बालोद जिले के श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम स्थित मां कौशल्या धाम में संत रामकृष्ण दास महात्यागी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Vishnu Deo Sai Visit to Balod: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) मंगलवार, 7 अक्टूबर को बालोद जाएंगे. इस मौके पर सीएम साय बालोद (Balod) के जामडी पाटेश्वर आश्रम स्थित मां कौशल्या धाम (Maa Kaushalya Dham) जाएंगे और रामकृष्ण दास महात्यागी (Ramakrishna Das Mahatyagi) की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. सीएम दोपहर 2.30 बजे पुलिस मुख्यालय से बालोद रवाना होंगे. हालांकि बालोद जाने से पहले मुख्यमंत्री मंत्रालय में समीक्षा बैठक करेंगे. 

रायपुर मंत्रालय में समीक्षा बैठक करेंगे CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11.30 बजे मंत्रालय में समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य विभागीय कामकाज की समीक्षा कर सकते हैं.

रामकृष्ण दास महात्यागी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे सीएम

बालोद जिले के श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम स्थित मां कौशल्या धाम में संत रामकृष्ण दास महात्यागी (दादा गुरुदेव जी) की श्रद्धांजलि सभा और शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे.

सीएम साय का बालोद दौरा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 2.30 बजे पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से रवाना होंगे. वहीं दोपहर 3.10 बजे डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम बड़े जुंगेरा पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 3.15 बजे मां कौशल्या धाम श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम पहुंचेंगे,  जहां वो श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.

Advertisement

श्रद्धांजलि सभा के बाद सीएम साय शाम 4.15 बजे सड़क मार्ग से बड़े जुंगेरा हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद शाम 4.20 बजे हेलीकॉप्टर से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ICC World Cup में MP की बेटी का जलवा, क्रांति गौंड ने ODI में पाकिस्तान को चटाई धूल, बनीं 'मैन ऑफ द मैच'

Advertisement

ये भी पढ़ें: Rishwatkhori: भिंड में रिश्वतखोरी,14000 रुपये की रिश्वत ले रहा था पटवारी अमन शर्मा, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

ये भी पढ़ें: Online Fraud: ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए लीड बैंकों के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस की बैठक, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

Advertisement
Topics mentioned in this article