अमित शाह से मिले CM साय, बोले- छत्तीसगढ़ में 18 महीने में 33 बड़ी मुठभेड़, मारे गए 445 माओवादी

CM Vishnu Deo Sai Meet Amit Shah: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति और अन्य विषयों पर चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने संसद भवन नई दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री को माओवादी विरोधी अभियानों की उपलब्धि और भविष्य की कार्ययोजना की भी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में पिछले डेढ़ वर्षों में उल्लेखनीय सफलता मिली है. दिसंबर 2023 से अब तक 33 बड़ी मुठभेड़ों में शीर्ष माओवादी नेताओं सहित 445 माओवादियों को मार गिराया है. वहीं, 1554 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं और 1588 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

माओवादियों को खत्म करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अमित शाह से कहा कि राज्य सरकार की “समन्वित विकास और सुरक्षा” नीति के तहत माओवादी प्रभाव को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. इन प्रयासों से न केवल माओवादी प्रभाव कम हुआ है, बल्कि स्थानीय समुदायों में प्रशासन के प्रति भरोसा भी बढ़ा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की माओवाद उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने माओवादी उन्मूलन के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को ऐतिहासिक बताया और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का वादा किया.

Advertisement

छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष होने पर आयोजन होगा

बैठक में छत्तीसगढ़ के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले अमृत रजत महोत्सव 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और आर्थिक उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री साय दिल्ली दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद साय ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्योत्सव की तैयारियों की जानकारी दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार दो ननों की जमानत पर NIA कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए क्या हुआ