जापान के बाद सियोल पहुंचे सीएम साय की बड़ी पहल, ATCA ने छत्तीसगढ़ में निवेश की दिखाई रुचि

CM Vishnu Deo Sai Seoul South Korea Visit: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दक्षिण कोरिया यात्रा ने छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं. सियोल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के साथ हुई बैठक में निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल (Seoul) में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा हुई. ATCA में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल की 60 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. एटीसीए ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ बी2बी साझेदारी में गहरी रुचि दिखाई.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल गंतव्य के रूप में उभर रहा है. यहां प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर, मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, प्रचूर खनिज संसाधन और आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी व एम्स जैसे राष्ट्रीय संस्थानों से उपलब्ध विश्वस्तरीय प्रतिभा राज्य को वैश्विक कंपनियों का पसंदीदा केंद्र बना रही है.

उन्होंने ATCA प्रतिनिधिमंडल को भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया, ताकि वे राज्य में मौजूद निवेश के अवसरों का प्रत्यक्ष अनुभव ले सकें.

Advertisement

ICCK बनेगा नॉलेज पार्टनर

सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) छत्तीसगढ़ का नॉलेज पार्टनर बनेगा. छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024–30 के अंतर्गत तकनीक, स्किलिंग और वैश्विक सहयोग को नई दिशा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधन मिलकर विकास का नया अध्याय लिखेंगे. ईवी क्रांति, ऊर्जा संक्रमण और उभरते उद्योगों के लिए छत्तीसगढ़ वैश्विक हब बनने की क्षमता रखता है.

Advertisement

नए रोजगार और औद्योगिक विकास की राह

सरकार का लक्ष्य है कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे उभरते क्षेत्रों में वैश्विक निवेश को आकर्षित किया जाए. इससे प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार मिलेगा और स्थानीय उद्योगों को भी नई ताक़त मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि सिंगल विंडो क्लियरेंस, भूमि आवंटन और निवेशक-अनुकूल नीतियों के साथ छत्तीसगढ़ दक्षिण कोरियाई कंपनियों की भागीदारी से औद्योगिक परिदृश्य में नई ऊँचाई हासिल करेगा.

Advertisement