रायपुर में खारून मैया की महाआरती में शामिल हुए CM साय, 2100 दीये जलाकर PM मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

CM Vishnu Deo Sai performed Aarti on PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रायपुर में खारून मैया की महाआरती का आयोजन किया गया, जहां सीएम साय भी शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ा है. वे आज आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं और विकसित भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. इसका लाभ देश की 140 करोड़ जनता को मिल रहा है. उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. उसके अनुरूप छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हमारी डबल इंजन की सरकार दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ हर मोर्चे पर कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि साध्वी प्रज्ञा भारती के नेतृत्व में चंद्रपुर स्थित महानदी तट पर गंगा आरती की शुरुआत हुई थी, जो आज भी निरंतर जारी है. उस आरती मैं स्वयं उपस्थित हूं. इसके बाद रायगढ़ की केलो नदी में भी गंगा आरती प्रारंभ हुई, जो नदी संरक्षण की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल है. उन्होंने खारुन नदी में भी समय-समय पर गंगा आरती आयोजित करने की अपील की.

खारुन नदी के तट पर 2100 दीप जलाए

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पर खारुन नदी तट पर 2100 दीपों का दीपदान भी किया. साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों को विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं दी और इस भव्य आयोजन के लिए सनातन ध्वज वाहिनी एवं महिला मोर्चा के सदस्यों की सराहना की.

रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नदियों की आरती हमारी आस्था का प्रतीक है. इसके माध्यम से हम नदियों से जुड़ते हैं और उनके संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हैं. यह परंपरा नई नहीं, बल्कि सदियों से हमारे सनातन धर्म का अभिन्न हिस्सा रही है. नदियां आदि काल से ही हमारी आस्था और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रही हैं. सांसद अग्रवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM साय ने दीदी ई-रिक्शा योजना की बढ़ाई राशि, विश्वकर्मा जयंती पर श्रमवीरों को भी दी बड़ी सौगात