विज्ञापन

Chhattisgarh News: सीएम साय गुरु पूर्णिमा के मौके पर पहुंचे रायगढ़ जिले के बनोरा अघोर गुरु पीठ, किए गुरु के दर्शन

Raigarh Latest News: आध्यात्मिक मूल्यों एवं संस्कारों की पाठशाला के रूप में अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा का नाम काफी प्रसिद्ध है. इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Chhattisgarh News: सीएम साय गुरु पूर्णिमा के मौके पर पहुंचे रायगढ़ जिले के बनोरा अघोर गुरु पीठ, किए गुरु के दर्शन
Raigarh News: सीएम साय ने किए गुरु पूर्णिमा पर गुरु के दर्शन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने यहां गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी की प्रतिमा के दर्शन किए और प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी रहे साथ मौजूद

उन्होंने आश्रम में अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी के प्रिय शिष्य प्रियदर्शी भगवान राम जी के दर्शन भी किए और मार्गदर्शन लिए. इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने परिसर में करंज का पौधा, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने नीम का पौधा तथा पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण किया.

तीन दशक पहले रखी गई थी नींव

आध्यात्मिक मूल्यों एवं संस्कारों की पाठशाला के रूप में अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा का नाम काफी प्रसिद्ध है. इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. छत्तीसगढ़ में अघोर पंथ का बीजारोपण करने वाले पूज्य अघोरेश्वर के शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के कर कमलों से तीन दशक पहले रायगढ़ के पूर्वांचल स्थित ग्राम बनोरा में इस ट्रस्ट की नींव रखी गई थी. तब से लेकर आज तक यह ट्रस्ट राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.

बनोरा से जुड़ी अन्य शाखाओं का हुआ विस्तार

अघोरेश्वर महाप्रभु ने समाज के विकास की अवधारणाओं का सूत्रपात किया लेकिन इस दिशा में बहुत से अधूरे कार्यों को पूरा करने अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी के प्रियतम शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम जी ने बनोरा से जुड़ी अन्य शाखाओं का शिवरीनारायण, डभरा, चिरमिरी, अंबिकापुर सहित अन्य प्रांतों में भी विस्तार किया. बनोरा से जुड़ी सभी शाखाओं में मानव सेवी गतिविधियां निरंतर संचालित हो रही हैं. बनोरा ट्रस्ट से जुड़ी सभी शाखाएं आसपास क्षेत्र के मौजूद जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को जीवन की मूलभूत आवश्यकता शिक्षा, चिकित्सा या आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा देकर समाज कल्याण के लिए क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं. 

ये भी पढ़ें MP News: सीएम मोहन यादव का दिखा संवेदनशील रूप, रास्ते में रुककर भुट्टे बेचने वाली महिला से की बात, जानी समस्या...

ये भी पढ़ें MP News: ये कैसा विकास है? महिला को नवजात के साथ ला रही जननी एंबुलेंस कीचड़ में फंसी... कौन जिम्मेदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close