Cough Syrup Death: छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप पीने से 24 बच्चों की मौत मामले में एसआईटी ने गुरुवार को गिरफ्तार डाक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी को सह आरोपी बनाया है. पत्नी ज्योति सोनी सबूत नष्ट करने के बाद से फरार हैं. ज्योति सोनी मामले में सातवीं आरोपी है, जिन्हें SIT ने 24 बच्चों की मौत केस में सह आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें-ऑयरन रॉड से पीट-पीटकर मां-बाप को मार डाला, रोंगटे खड़े करने वाली वारदात को कलयुगी बेटे ने दिया अंजाम
मेडिकल स्टोर प्रोपराइटर ज्योति पर सबूत मिटाने का है आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक SIT ने डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को सह आरोपी बनाया है. अपने मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर ज्योति सोनी पर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है, जो पति की गिरफ्तारी के बाद से फरार हैं. एसआईटी पुलिस मामले में अब तक श्रीसन फार्मा के संचालक समेत कुल 7 लोग आरोपी बना चुकी है.
कोल्ड्रिप कफ सिरप के सेवन से हो चुकी है 24 बच्चों की मौत
गौरतलब है श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कप सिरप के पीने से बच्चों को गुर्दे की समस्या हुई, जिससे कुल 24 बच्चों की मौत हो चुकी है. कप सिरप में इस्तेमाल की गई दवा की जांच को लेकर विसंगित सामने आई थी, क्योंकि प्रदेश में मौजूदा समय में केवल चार ही लैब ऑपरेशन में हैं, दुर्घटना के लिए इसे बड़ा कारण माना गया है.
ये भी पढ़ें-Montha Cyclone Side effect: चक्रवातीय बारिश से सदमे में आया किसान, फांसी के फंदे से झूलकर दी जान!
जहरीले कफ सिरप केस में कुल 6 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
उल्लेखनीय है जहरीली कप सिरप मामले में अब तक कुल 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि ज्योति सोनी फरार हैं. कंपनी के एमआर सतीश वर्मा की गिरफ्तारी से पहले कुल 5 लोग अरेस्ट हुए थे, इनमें डॉ प्रवीण सोनी, जी रंगनाथन, राजेश सोनी न्यू अपना फार्मा. सौरभ जैन अपना मेडिकल फार्मासिस्ट, महिला फार्मासिस्ट के माहेश्वरी कांचीपुरा शामिल हैं.