Chhattisgrh Assembly Winter Session 2025: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, गूंजेगा महतारी वंदन योजना का मामला

Chhattisgrh Assembly Winter Session 2025: आज भी शीत्रकालीन सत्र हंगामेदार होने वाला है. इस दौरान विधायक ऊर्जा, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों का मुद्दा गूंजेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgrh Assembly Winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज यानी 15 दिसंबर को दूसरा दिन है. आज सदन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं सत्र आज भी हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि विपक्ष ने प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयारी कर ली है. इसके अलावा सदन में ऊर्जा, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों का भी मामला गूंजेगा. 

तीखी तकरार के आसार

प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक ऊर्जा, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों पर सरकार से सीधे सवाल पूछेंगे, जिससे सदन में तीखी तकरार के आसार हैं.

ऊर्जा विभाग से जुड़े सवालों में बिजली आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मरों की समस्या, लाइन लॉस और नई परियोजनाओं को लेकर सरकार की रणनीति पर चर्चा होगी. विपक्ष बिजली दरों, कटौती और बुनियादी ढांचे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जबकि सत्ता पक्ष अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का ब्योरा रखेगा.

सदन में गूंजेगा महतारी वंदन योजना का मुद्दा

महतारी वंदन योजना को लेकर भी सदन में बहस होने की संभावना है. इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता, पात्रता, भुगतान में देरी और लाभार्थियों की संख्या जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए जाएंगे. कांग्रेस योजना के क्रियान्वयन में कथित खामियों को उजागर करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

ये  भी पढ़ें: Fire Broke Out: आसमान में धुएं का गुबार... चंद्रहास एग्रोहब प्राइवेट लिमिटेड जिनिंग के गोडाउन में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल